रामनगर में कल श्रीमद् भागवत कथा का होगा शुभारंभ
सात दिनों तक चलेगी कथा, भगवान श्रीराम मंदिर पुजारी होंगे शामिल

बाराबंकी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारी पूरी हो गई। कल यानि गुरुवार को रामनगर कस्बे के मोहल्ला धमेड़ी वार्ड नंबर 1 में गोवर्धन पूजा के दिन श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जायेगा।
जिसमें सर्वप्रथम कथा आयोजक लक्ष्मी नारायण शुक्ल के निज निवास से सरयू घाट (घाघरा ) के लिए जल कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए निकाली जाएगी। जिसमें जल कलश यात्रा कथा आयोजक लक्ष्मी नारायण शुक्ला (बेचन) सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक के निज निवास पर सम्पन्न होगी।
श्रीमद भागवत कथा सात दिनों तक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक वैष्णवाचार्य स्वामी अप्रमेय प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा कथा सुनाई जाएगी।
इस अवसर पर श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम के पुजारी शिवानन्द महाराज सहित तमाम सनातन प्रेमियों में एडवोकेट लवकेश शुक्ल (अंशु ) ब्यूरो चीफ तरुण मित्र मनोज विश्वकर्मा, एडवोकेट कमलापति तिवारी कृष्ण शुक्ला (धीरू), एडवोकेट मुकेश शुक्ल समेत क्षेत्रीय अन्य लोग कथा का रसपान करेंगे।



