केजीएमयू कर्मचारियों को धनतेरस पर मिली सौगात
कुलपति ने एलपी काउंटर का किया शुभारंभ
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। केजीएमयू कर्मचारियों को दवाओं के लिए मुसीबत नहीं उठानी पड़ेगी। इसके लिए संस्थान में एलपी काउंटर की शुरुआत कर दी गई है।
मंगलवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मरीजों का हित सर्वोपरि मानकर संस्थान कुलपति प्रो सोनिया नित्यानंद के दिशा निर्देशन में अध्यक्ष हास्पिटल रिवाल्विंग फण्ड ने मरीजों को सौगात दी है।
जिसमें नवीन ट्रामा सेण्टर एंव इमर्जेन्सी काम्प्लेक्स में प्रथम पर 24 घण्टे निःशुल्क चिकित्सा के लिए औषधियां एंव सर्जिकल सामग्री उपलब्ध कराने के लिए काउंटर की शुरुआत की गयी।
इससे इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बाजार से काफी कम कीमत पर औषधियां एंव सर्जिकल सामग्री उपलब्ध होंगी। जिसे संस्थान के ओपीडी में एचआरएफ काउंटर का शुभारम्भ किया गया।
साथ ही कुलपति द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों तथा स्टाफ के लिए लोकल परचेज काउंटर का शुभारम्भ किया। इसमें संस्थान कर्मियों को निःशुल्क औषधियां उपलब्ध होंगी। लोकल परचेस काउंटर शुभारम्भ के दौरान डा. बीके ओझा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. सुरेश कुमार चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि चिकित्सक द्वारा दवाऐं लिखने के पश्चात् तत्काल ही आउटलेट पर उपलब्ध दवाएँ प्राप्त करा दी जायेगी। ज्ञात हो कि इसके एचआरएफ द्वारा दवा की मांग एंव वितरण व्यवस्था एनआईसी द्वारा मरीजों को सीधे दवाएं उपलब्ध कराने के लिए संचालित इ- हॉस्पिटल पोर्टल के द्वारा की जाने की प्रकिया की जा रही है। वहीं दिवाली मिलन समारोह के दौरान कुलपति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अन्य सभी विभागों में एचआरएफ काउंटर की शुरुआत की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रो केके सिंह, डॉ सुधीर सिंह,डा.सुमित रूंगटा, अधीक्षक,एचआरएफ एंव डा बालेन्द्र प्रताप सिंह, संकाय प्रभारी, एचआरएफ, डॉ. अनूप एचआरएफ चेयरमैन, ट्रामा सीएमएस डॉ प्रेमराज सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।