उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीबड़ी खबर

19 अप्रैल को सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

जा़ेन स्तर पर होंगी खेल प्रतियोगिताएं

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। सांसद खेल महाकुम्भ के जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिसका उद्घाटन समारोह 19 अप्रैल को पूर्वाहन 9:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाना है। शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी की अध्यक्षता में प्रतिभागी विद्यालयों,कॉलेजों,आईटीआई के पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस खेल महाकुम्भ में जनपद लखनऊ के नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले 8 जोन के स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने जोन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक जोन के अन्तर्गत आने वाले स्कूल एवं कॉलेज के बीच अंतर जोनल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। प्रत्येक जोन की प्रतियोगिता की विजयी टीम व प्रतिभागी जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि आयोजित होने वाली 8 जोन स्तरीय प्रतियोगिता स्थल का निर्धारण आयोजन समिति द्वारा उसी जोन के अंतर्गत स्थित किसी विद्यालय,कॉलेज में किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जोनल कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्षेत्रीय अपर नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता मे नगर निगम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त समिति गठित की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जनपद लखनऊ के नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले 08 जोन के स्कूल एवं कालेज के छात्र अपने जोन से पृथक-पृथक प्रतिभाग करेगे। प्रत्येक जोन के अन्तर्गत आने वाले स्कूल,कालेज में अंतर जोनल प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। जिसके लिए जोनवार अपर जिलाधिकारियों को नोडल नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि जोनवार गठित समिति से समन्वय करते हुए समस्त आवश्यक कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित कराएंगे।

जोनवार बनाये गये नामित नोडल अधिकारियों में..

जोन 1 डा. सुभी सिंह,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन),जोन 2 राकेश कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जोन 3 राकेश सिंह,अपर जिलाधिकारी (टीजी),जोन 4 अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर-पूर्वी),जोन 5 ज्योति गौतम,अपर जिलाधिकारी (आपूर्ति),

जोन 6 कमलेश कुमार गोयल,अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) प्रथम जोन 7 उमेश चन्द्र उपाध्याय अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्याप्ति) द्वितीय जोन 8 हनुमान प्रसाद मौर्य,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि ज़ोन स्तर पर आयोजित होेने वाले खेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेल स्पर्धाओं मेें एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, ताइक्वॉन्डों, हैन्डबॉल, फुटबाल, हॉकी, बॉक्सिंग खेलोें का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग पुरूष,महिला, में आयु निर्धारण इण्टर कॉलेज स्तर तक अध्ययनरत छात्र एवं सीनियर वर्ग में डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत छात्र प्रतिभाग कर सकेंगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उदघाटन दिवस के दिन आयोजन में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों,आईटीआई,कॉलेजों के अधिकारियों से संवाद करते हुए अपेक्षा की गई कि उनके संस्थान से छात्र छात्राओं की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बच्चों की देखभाल और उनको दीर्घा में बैठने के लिए नोडल टीचर की तैनाती करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत स्टेडियम परिसर में जगह जगह पेयजल,ओआरएस के स्टाल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है।

साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैम्प, एम्बुलेंस और फायर टेंडर की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया गया है। स्टेडियम के सभी ब्लॉक्स में मजिस्ट्रेट ड्यूटी और हेल्प डेस्क की स्थापना कराई गई है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर निगम के जोनल अधिकारी, प्रिंसिपल, निजी कॉलेज के प्रबन्धक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button