उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

55 वर्षीय मरीज की सर्जरी कर निकाली 10 इंच आकार की गांठ

 कोशिकाओं के ट्युमर से ग्रसित मरीज को दिलाई निजात

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने कोशिकाओं के ट्युमर से ग्रसित मरीज की सर्जरी कर निजात दिलाई। शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल डॉक्टरों द्वारा

लखीमपुर खीरी निवासी 55 वर्षीय मरीज का सफल ऑपरेशन न्यूरोफाइबरोमेटोसिस में विकसित 1.5 किलोग्राम एवं 10 इंच आकार की विशाल गाँठ का सफल सर्जरी कर निष्कासित किया।

इस जटिल एवं संवेदनशील शल्य-क्रिया को वरिष्ठ सर्जन डॉ. एसके पांडे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया गया। इस स्थिति में पूरे शरीर में 800 से लगाकर 1000 तक छोटे-बड़े बेनिगन टयूमर्स विकसित हो जाते हैं।

मरीज के शरीर पर लगभग 4 सेंटीमीटर से लेकर 10 इंच तक आकार की विभिन्न गांठें मौजूद थीं। वहीं इनमें से एक गाँठ जिसका आकार लगभग 10 इंच था तथा जिसका वजन लगभग 1.5 किलोग्राम हो गया था। मरीज काफी दिनों से इस समस्या से कराह रहा था। इस विशाल गाँठ का सफलतापूर्वक निष्कासन किया गया। बताते चले कि डॉक्टरों की

टीम द्वारा मरीज को बीते दिनों 26 नवंबर को भर्ती किया गया और 27 नवंबर को जटिल शल्य-क्रिया को अंजाम दिया गया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और मरीज स्वस्थ है। ऑपरेशन टीम में मुख्य शल्य चिकित्सक डॉ. एसके पांडे, वरिष्ठ सर्जन

एनेस्थीसिया टीम में डॉ. पियूष एवं डॉ. एमपी सिंह नर्सिंग टीम में स्टाफ नर्स उमा एवं स्टाफ नर्स अल्पना,जूनियर रेसिडेंट डॉ. लोकेश

सर्जन शामिल रहे। वहीं डॉ एसके पाण्डे ने मरीज की बीमारी के बारे में बताया कि न्यूरोफाइबरोमेटोसिस एक जटिल अनुवांशिक रोग है। जिसमें शरीर के विभिन्न हिस्सों में नर्व एंडिंग्स पर बेनिगन ट्यूमर बनने लगते हैं।

ये गांठें समय के साथ बड़ी होकर दर्द, संक्रमण अथवा कार्यक्षमता पर प्रभाव डाल सकती हैं। ऐसे मामलों में समय पर शल्य-चिकित्सा अत्यंत सहायक रहती है।

इस सफल उपलब्धि पर अस्पताल निदेशक डॉ. कविता आर्या ने संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह चिकित्सालय जटिल सर्जरी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर समर्पित है।

टीमवर्क और विशेषज्ञता के बल पर हम मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button