भारत गौरव पर्यटक ट्रेन कराएगी धार्मिक स्थलों के दर्शन
दुनिया घूमने को आईआरसीटीसी की तरफ से ले हवाई यात्रा पैकेज टूर
गोरखपुर से दक्षिण भारत तक करें यात्रा
लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। देश दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं तो हवाई यात्रा पैकेज टूर लेकर सफर कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड यात्रियों को घुमाने के लिए सुनहरा अवसर देने जा रहा है।
बता दें कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अन्तर्गत एक केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। आईआरसीटीसी को रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर खानपान और आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करने, पेशेवर बनाने घरेलू और अन्तर्राट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की एक विस्तारित शाखा के रूप में स्थापित किया गया है।
जिसमें भारत गौरव पर्यटक ट्रेन भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं “देखो अपना देश” योजना के अर्न्तगत आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा निम्न यात्राएं आगामी माह से शुरू हो जायेगी।
दिसंबर में गोरखपुर से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई मीनाक्षी मन्दिर कन्याकुमारी, तिरूपति बाला जी, पदमावती मन्दिर एवं कालाहस्ति एवं कुरूनूल मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग और जनवरी में योग नगरी ऋषिकेश से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
फरवरी में आगरा से पूरी गंगासागर यात्रा बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या
मार्च में योग नगरी ऋषिकेश से दक्षिण भारत यात्रा-रामेश्वरम्, मदुरई मीनाक्षी मन्दिर, कन्याकुमारी, तिरूपति बाला पदमावती मन्दिर एवं कालाहस्ति एवं कुरूनूल मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग शामिल है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पैकेज टूर आईआरसीटीसी लखनऊ से वियतनाम क्रूज सहित , सिंगापुर मलेशिया, थाईलैंड, दुबई, जापान एवं बाली के लिये अंतरराष्ट्रीय हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।
घरेलु हवाई यात्रा पैकेज टूर में आईआरसीटीसी लखनऊ से राजस्थान, अंडमान, पुरी, केरल, तिरुपति, जगन्नाथ पुरी, द्वारका, सोमनाथ, उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं कच्छ के लिये घरेलु हवाई टूर पैकेज आगामी माह में प्रस्तावित है।
इसी क्रम में रेल टूर पैकेज आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा माता वैष्णोदेवी, शिरडी, चंडीगढ,़ शिमला, रामेश्वरम, मदुरै, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद, कामाख्या, शिलांग, नैनीताल, वाराणसी, सारनाथ, जयपुर, पुष्कर,जोधपुर, जैसलमेर,
बीकानेर, अयोध्या, पुणे, भीमाशंकर, लोनावाला, द्वारकाधीश एवं द्वारका नागेश्वर धाम के लिए रेगुलर ट्रेन में कन्फर्म टिकट के साथ से रेल टूर पैकेज उपलब्ध है।
उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-
लखनऊ- 8287930913/8287930911/8287930922/8287930908/8287930902/8287930914/8287930912