उत्तर प्रदेशजीवनशैली

एकेटीयू में फार्माकोविजिलेंस एंड ड्रग सेफ्टी पर व्याख्यान

फार्माकोविजिलेंस एंड ड्रग सेफ्टी, एन इंडस्ट्रियल ओवरव्यू" विषय पर चर्चा

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। फार्माकोविजिलेंस एंड ड्रग सेफ्टी, एन इंडस्ट्रियल ओवरव्यू” विषय पर चर्चा की गयी। शनिवार को

कुलपति प्रो. जेपी पांडे के मार्गदर्शन में एकेटीयू के फार्मेसी संकाय के बी. फार्म छात्रों के लिए ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह आयोजन 5वें फार्माकोविजिलेंस सप्ताह के अवसर पर किया गया।

ओर्गेनान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फार्माकोविजिलेंस प्रोसेस सेफ्टी स्पेशलिस्ट, निकेश मछागिरी ने “फार्माकोविजिलेंस एंड ड्रग सेफ्टी एन इंडस्ट्रियल ओवरव्यू” विषय पर व्याख्यान दिया। यह व्याख्यान फार्मेसी संकाय के छात्रों की ट्रेनिंग तथा प्लेटसमेंट के दृष्टिगत दिया गया।

उल्लेखनीय है कि छात्रों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देने और फार्मा इंडस्ट्री में जॉब के लिए तैयार करने के उद्देश्य से व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह 17 से 23 सितंबर तक “आपकी सुरक्षा, बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें” थीम के तहत मनाया जा रहा है। सप्ताहभर चलने वाले इस देशभर अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, नियामकों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को सरलीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिकूल दवा प्रतिक्रियाओं (एडीआर) की सक्रिय रूप से रिपोर्ट करने के लिए जागरूक करना है।

भारतीय फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम (एनसीसी-पीवीपीआई) के लिए राष्ट्रीय समन्वय केंद्र के रूप में कार्यरत भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजित हो रहे हैं।

कार्यक्रम का समन्वय फार्मेसी संकाय की अतिथि शिक्षक जूही बरतारिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक, डा आकाश वेद, डॉ जयबीर सिंह, डॉ विकास चौधरी, डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, अंजलि सिंह, प्रिया आर्या के साथ अतिथि शिक्षक सचिन यादव, रहनुमा सिद्दीकी एवं उत्कर्ष सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button