डिप्टी सीएम ने टीबी मरीजों को बांटी पोषण किट
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखनऊ शाखा ने 50 टीबी मरीजों को लिया गोद

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में टीबी मरीजों को गोद लिया गया। सोमवार को
आईएमए भवन में रेडकॉस सोसायटी द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेने के साथ पुष्टाहार पोटली का वितरण किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वयं मरीजों को पुष्टाहार पोटली वितरित की। साथ ही डिप्टी सीएम ने छोटी बच्ची को टीबी हो जाने से चिंतित दिखे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस मोहल्ले की बच्ची है, वहां जाकर सुनिश्चित करे कि और मरीज तो नहीं है।
उनको भी चिन्हित कर समुचित समय से इलाज प्रदान किया जाए। समय से दवा मिले स्वस्थ भोजन मिले। टीबी मरीज केवल दवा से ही नहीं ठीक होते है,उनको पौष्टिक आहार साफ सफाई आदि सभी बातों पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि 50 टीबी मरीज गोद लेकर पौष्टिक पुष्टाहार इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा दिए बाँटे जाने के लिए मैं आभारी हूँ। उन्होंने कहा कि
“टीबी उन्मूलन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेडक्रॉस सोसायटी जैसे संगठनों का यह प्रयास समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ाता है।
ऐसे सामूहिक प्रयासों से ही हम प्रधानमंत्री के ‘टीबी मुक्त भारत’ के लक्ष्य को समय से पहले प्राप्त कर सकेंगे।
चेयरमैन ओपी पाठक ने बताया कि “रेडकॉस सोसायटी सेवा और सहयोग की भावना से कार्य कर रही है।
सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया कि “समाजसेवी नितिन जैन द्वारा सोसायटी को 20 स्ट्रेचर दान किए गए हैं। सोसाइटी की तरफ से 20 स्ट्रेचर एवं 10 व्हीलचेयर उप मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ को सौंपी गईं ताकि ज़रूरतमंद मरीजों तक सुविधा पहुँच सके।
रेडक्रॉस सदैव मानवीय सेवा के लिए तत्पर रहा है और आगे भी जनहित में कार्य करता रहेगा। गोद लिये गए मरीजों को निरन्तर 6माह,स्वस्थ्य होने तक पुष्टाहार दिया जाएगा। इस मौके पर
मुख्य रूप से ओपी पाठक, अमरनाथ मिश्र, नवीन गुप्ता, अनुराग मिश्र, जितेन्द्र सिंह चौहान, चारु मिश्र कुश मिश्र , मनीष शुक्ला, रूपकुमार शर्मा कार्तिका माथुर अमित अग्रवाल रंजीत सिंह मजीद अली नफीस अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।