उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

मंत्री ने तमसा नदी के सौंदरीकरण की दी सौगात

  11.68 करोड़ की लागत से तमसा नदी के बच्चन घाट का होगा सौंदरीकरण किया शिलान्यास

 

मऊ। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। तमसा नदी के सौंदरीकरण के लिए 11.68 करोड़ की सौगात दी गयी। बुधवार को

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ जनपद में तमसा नदी के ऐतिहासिक बच्चन घाट के समग्र विकास, निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भूमिपूजन किया।

लगभग ₹11.68 करोड़ की लागत से प्रस्तावित यह महत्वाकांक्षी परियोजना मऊ जिले के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन परिदृश्य को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी। सरकार की मंशा है कि इस घाट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर इसे प्रदेश के प्रमुख आकर्षण स्थलों में शामिल किया जाए।

परियोजना के अंतर्गत घाटों की मजबूती, चौड़ीकरण, सीढ़ियों का निर्माण, प्रकाश व्यवस्था,पाथवे, सुरक्षा रेलिंग, सफाई प्रणाली, पेयजल सुविधा, बैठने की व्यवस्था तथा रिवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे।

साथ ही, नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अनेक उपाय भी लागू किए जाएंगे, जिससे घाट आने–जाने वालों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं आकर्षक वातावरण मिल सके।

श्री शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार तीव्र गति से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मऊ जिले की धार्मिक और सामाजिक महत्ता को देखते हुए तमसा नदी किनारे स्थित बच्चन घाट को आधुनिक स्वरूप देना आवश्यक था।

यह विकास कार्य न केवल स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि आने वाले समय में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छता एवं सुशासन” संकल्प को मूर्त रूप देने हेतु प्रदेश में नदी घाटों, धार्मिक स्थलों एवं यातायात–संबंधी ढांचों को लगातार उन्नत किया जा रहा है। बच्चन घाट परियोजना इन्हीं प्राथमिकताओं का एक सशक्त उदाहरण है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि घाट के नए स्वरूप से धार्मिक आयोजनों—जैसे छठ पर्व, स्नान कार्यक्रम, दीपदान और सांस्कृतिक पर्व के संचालन में सुगमता आएगी और मऊ जिले की पहचान एक स्वच्छ–सुंदर धार्मिक नगर के रूप में और मजबूत होगी।

शर्मा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार की प्राथमिकता है कि हर परियोजना जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप पूर्ण हो।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राम सोनकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष असद जमाल,अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button