उत्तर प्रदेशबड़ी खबर
वन मंत्री ने उप प्रभागीय वनाधिकारी व मांट रेंजर पर की कार्रवाई
प्लांटेशन स्थल पर किया निरीक्षण, मिली कमियां

मथुरा। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। प्लांटेशन स्थल पर 20 फीसदी कम पौधरोपण पर वन मंत्री ने उप प्रभागीय वनाधिकारी व मांट रेंजर पर कार्रवाई की । मंगलवार को
प्रदेश के वन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना द्वारा जनपद मथुरा के मांट रेंज के तुलागढ़ी प्लांटेशन स्थल का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्लांटेशन स्थल तुलागढ़ी में 20 प्रतिशत से भी कम पौधे पाए गए। जिस पर मंत्री ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए
प्रभागीय वनाधिकारी वेंकट श्रीकर पटेल को जाँच के आदेश दिए साथ ही उप प्रभागीय वनाधिकारी मनीष कुमार तथा मांट रेंजर बुद्ध प्रिया गौतम को मुख्यालय से संबद्ध करने के निर्देश प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी को जारी कर दिया।



