उत्तर प्रदेशजीवनशैली

एएमसी में पाठ्यक्रम समाप्ति पर परेड

 मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स का सफल समापन

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। आर्मी मेडिकल कोर सेंटर में पाठ्यक्रम समाप्ति पर परेड निकाली गयी। मंगलवार को

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-254 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज में एक कोर्स समापन परेड आयोजित की गई।

नौ हफ़्ते के इस कोर्स में युवा आर्म्ड फोर्सेज़ मेडिकल और डेंटल ऑफिसर्स को इंटेंसिव कॉम्बैट मेडिकल सपोर्ट ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे अपनी ड्यूटी अच्छे से कर सकें और इन युवा प्रोफेशनल्स को यूनिफॉर्म में मेडिकल और

डेंटल ऑफिसर्स में बदला जा सके। ऑफिसर्स ने ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) प्रोवाइडर कोर्स में भी हिस्सा लिया। उन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया गया जो आज की पीढ़ी के युद्धों को आकार दे रही हैं।

इस पाठ्यक्रम में त्रिसेवा प्रतिनिधित्व वाली 34 महिला अधिकारियों सहित 123 अधिकारी शामिल थे। परेड को सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित किया गया। कोर्स समापन परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के ऑफिसिएटिंग कमांडेंट मेजर जनरल कंवरजीत सिंह ने की । वहीं

कैप्टन सैंड्रिमा अशोक को कोर्स का बेस्ट ऑल राउंड ऑफिसर चुना गया और उन्हें कमांडेंट की रोलिंग ट्रॉफी दी गई। उन्हें फील्ड इवेंट्स में बेस्ट ऑफिसर चुने जाने के लिए भी मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी दी गई।

युवा ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए, समीक्षा अधिकारी मेजर जनरल कंवरजीत सिंह ने मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-254 के ऑफिसर्स द्वारा परेड के बहुत अच्छे संचालन के लिए ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कमांडेंट और

चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल वीके पात्रा की तारीफ की और प्रोफेशनल काबिलियत का सबसे ऊंचा लेवल बनाए रखते हुए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज की परंपराओं को बनाए रखने के लिए कहा। जनरल ऑफिसर ने कोर्स ऑफिसर्स को उनके शानदार टर्नआउट के लिए भी बधाई दी।

उन्होंने ऑफिसर्स को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दिए गए ज्ञान को लगातार अपग्रेड करने और उस पर काम करने की भी सलाह दी। आर्म्ड फोर्सेज़ से मिले मौकों पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने उन्हें अपनी प्रोफेशनल उम्मीदों को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और फील्ड और

शांति में हमारे सैनिकों के लिए अच्छी मरीज़ देखभाल के लिए कमिटेड रहने के लिए हिम्मत दी। इस मौके पर 200 से अधिक माता-पिता,पाठ्यक्रम अधिकारियों के रिश्तेदारों के साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button