श्रीराम मंदिर अयोध्या में खुला रेल टिकट काउंटर
मंदिर ट्रस्ट महासचिव ने टिकट लेकर किया शुभारम्भ

अयोध्या। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। रेल टिकट के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं,श्री राम मंदिर परिसर में ही रेल टिकट मिल जायेगा। रविवार को
अयोध्या श्री राम मंदिर में श्रद्धालुओं को ट्रेनों की जानकारी एवं टिकट की सहज उपलब्धता के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर की सुविधा का प्रारम्भ की गई।
इन काउंटरों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही रेल यात्रा के लिए टिकट प्राप्त करना संभव हो सकेगा। इस नयी सुविधा का शुभारंभ महासचिव, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट चंपत राय के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर प्रथम यात्री के रूप में प्रथम टिकट चंपत राय ने अपनी रेल यात्रा का अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए बुक करवाया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ, कुलदीप तिवारी भी उपस्थित रहे,
उन्होंने मंदिर ट्रस्ट और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ इस पहल के महत्व और श्रद्धालुओं के लिए उपयोगिता को साझा किया। यह सुविधा तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा, आवागमन एवं सेवा को ध्यान में रखते हुए स्थापित की गई है।
जानें टिकट सुविधाओं के बारे में..
अनारक्षित एवं आरक्षित दोनों श्रेणी की रेल टिकट सुविधा उपलब्ध है और तीर्थयात्रियों के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमें
तीर्थयात्रियों को मंदिर के परिसर मे ही ट्रेन संबंधी जानकारी व तत्काल टिकट मिल सकेंगे।
यह पहल मंदिर ट्रस्ट के सहयोग एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप की गई है।
यह सुविधा श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सराहनीय पहल मानी जा रही है।



