कमजोर वर्ग बच्चों के लिए सार्थक प्रयास -डॉ. हिमांशु
NRC: बलरामपुर अस्पताल में वार्म कपड़ों का वितरण

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। बलरामपुर अस्पताल में बच्चों को गर्म कपड़े बाँटे गये। शनिवार को
लखनऊ अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स चैरिटी गतिविधि के तहत अस्पताल के न्यूट्रिशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) में अल्पपोषित बच्चों को गर्म कपड़े प्रदान किए गये।
संस्था के उद्देश्य के अनुरूप यह अभियान बच्चों को सर्दी के मौसम में रोगों से सुरक्षा और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए चलाया गया। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. उत्कर्ष बंसल, सचिव आईएपी लखनऊ, डॉ. एकांश राठौरिया (संयुक्त सचिव), डॉ. एके वर्मा, डॉ. सलमान खान एवं डॉ. ब्रजेश कुमार (कार्यकारी सदस्य), डॉ. एसएस व्यास, डॉ. एमएल भार्गव, डॉ. ओंकार यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बच्चों को स्वेटर, मोज़े और अन्य आवश्यक ठंड से बचाव के वस्त्र वितरित किए। शीतकालीन स्वास्थ्य अभियान के साथ अभिभावकों को बच्चों के पोषण, स्वच्छता और सर्दी से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के विषय में जागरूक किया गया।
लखनऊ बालरोग अकादमी द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम की सराहना अस्पताल प्रशासन एवं अभिभावकों ने की और आवश्यक सहयोग प्रदान किया। डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा न्युट्रिशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर में इस तरह की चैरिटी गतिविधियां समाज में कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए स्वास्थ्य और खुशहाली की दिशा में सार्थक प्रयास हैं।
डॉ. उत्कर्ष बंसल ने कहा कि आगे भी ऐसे सामाजिक व स्वास्थ्य-जनित अभियानों के माध्यम से अपनी भूमिका निभाता रहेगा।



