प्राथमिक उपचार, संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य सुरक्षा पर दिया प्रशिक्षण
नगर निगम मुख्यालय पर कार्यशाला, सफाई कर्मियों को किया जागरूक

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। नगर निगम मुख्यालय में संक्रमण बचाव पर कार्यशाला की गयी।
गुरुवार को सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य संरक्षण और कार्यस्थल पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चिंतन (चिंतन इंविरोंमेन्टल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप) द्वारा नगर निगम के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के फ्रंटलाइन सफाई कर्मियों के लिए समर्पित था।
इस दौरान सुरक्षित कार्य प्रणाली, पीपीई के सही उपयोग, प्राथमिक उपचार, संक्रमण से बचाव और स्वास्थ्य सुरक्षा पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, उत्तर प्रदेश (ABDM UP) से डॉ. रीना वर्मा, मेडिकल ऑफिसर, तथा विकास श्रीवास्तव, पीएम आईटी, विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व, हेल्थ रिकॉर्ड प्रबंधन तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान उपलब्धता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉ. रीना वर्मा ने सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा
“आपका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। आपके परिवार में आपकी जगह कोई नहीं ले सकता, इसलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हाथ जरूर धोएं और अपनी वर्दी को साफ रखें, ताकि संक्रमण से दूर रह सकें।
कार्यक्रम में नगर निगम की अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव, एसएफआई प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने सफाई कर्मचारियों की कार्य परिस्थितियों, सुरक्षा उपायों और संस्थागत सहयोग पर अपने विचार व्यक्त किए।
अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने सफाई कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुरक्षा सामग्रियों का उल्लेख करते हुए कहा
“सफाई कर्मियों को सरकार की ओर से ग्लव्स और मास्क उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश है। साथ ही, वे अपने रुमाल का उपयोग भी करें और बीच-बीच में धूल से हटकर आराम जरूर लें। आपका स्वास्थ्य सबसे पहले है और यह आपकी अपनी जिम्मेदारी है।
कार्यशाला में तकनीकी प्रशिक्षण डॉ. भाव्या सिंह द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें सुरक्षित कचरा प्रबंधन, रसायनों से निपटने के तरीके, स्वच्छता उपकरणों का सही उपयोग और आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार के व्यावहारिक पहलू शामिल थे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी गाइडबुक का विमोचन भी किया गया, जिसमें कार्यस्थल सुरक्षा, संक्रमण नियंत्रण, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं और अधिकारों से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ उपलब्ध कराई गई हैं। अंत में सफाई कर्मियों को PPE किट का वितरण किया गया तथा उनके अनुभवों एवं चुनौतियों पर खुला संवाद सत्र आयोजित किया गया।



