प्रत्येक 10 में से 3 व्यक्ति गुदा रोगों से पीड़ित
विश्व पाइल्स दिवस पर लगा स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। विश्व पाइल्स दिवस पर जागरूक किया गया। गुरुवार को टुड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में प्रो. दिनेश कुमार मौर्य प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक के निर्देशन एवं प्रो राज बहादुर यादव नेतृत्व में जागरूकता शिविर लगाया गया।
जिसे चिकित्सालय के शल्य तंत्र विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ औषधि वितरण किया गया । वहीं शिविर का उद्घाटन प्रो राज बहादुर यादव की अध्यक्षता में किया गया। अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व में अनेक व्यक्ति गुदा रोगों से पीड़ित है।
गुदा रोगों के बारे में आम जनता को जागरूक करना बहुत ही आवश्यक है। साथ ही शल्य तंत्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधा सिंह ने बताया कि वर्तमान में गलत खान-पान , फास्ट फूड, जंक फूड, मैदे , बेकरी आइटम के अधिक सेवन एवं गलत जीवन शैली से प्रत्येक 10 में से 3 व्यक्ति गुदा रोगों से पीड़ित है।
यदि समय से गुदा रोगों का निदान एवं चिकित्सा ना की जाए तो यह आगे चलकर गंभीर रूप धारण कर लेता है। शिविर के दौरान डॉ राजेश यादव, डा पुष्पा गोड ने बताया कि यदि रेशेदार , फाइबर युक्त फल ,सब्जियां इत्यादि को अपने भोजन में नियमित रूप से शामिल किया जाए तथा समय से भोजन किया जाए तो गुदा रोगों के होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है।
मरीजों को शौच के लिए अधिक समय तक शौचालय में बैठना नही चाहिए। जब मल त्याग का प्रेशर बने तभी मलत्याग के लिए जाना चाहिए। इस अवसर पर शिविर में आए हुए 210 रोगियों का निशुल्क गुदा परीक्षण कर रोगियों को उचित परामर्श दिया गया तथा विभिन्न फार्मा कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर निशुल्क औषधियां भी उपलब्ध कराई गई।
ज्ञात हो कि चिकित्सालय के शल्य तंत्र विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन गुदा रोग से संबंधित मरीज का परीक्षण, निदान एवं क्षार सूत्र द्वारा चिकित्सा की जाती है। वहीं डा धर्मेंद्र ने बताया कि लखनऊ तथा आसपास के अन्य जनपदों के गुदा रोग से पीड़ित मरीजों स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि क्षार सूत्र द्वारा चिकित्सा होने पर भगंदर रोग दुबारा होने की संभावना नहीं होती है। इस मौके पर अस्पताल चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ ,पैरामेडिकल स्टाफ, इंटर्न सहभागी रहे।



