रक्षामंत्री से मिला इप्सेफ प्रतिनिधिमंडल
देश भर के कर्मचारियों की गिनाई समस्या, मिला आश्वासन

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में रक्षा मंत्री से फेडरेशन प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाक़ात की।
रविवार को आल इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद राजनाथ सिंह ,रक्षा मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में शशि कुमार मिश्रा ,सुरेश रावत उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा ,संजय शुक्ला , मनोज कुमार मिश्रा ,घनश्याम यादव आदि शामिल थे।
बीपी मिश्रा ने रक्षा मंत्री को पत्र देकर अवगत कराया की आठवें वेतन आयोग के नोटिफ़िकेशन में पेंशन वृद्धि एवं महंगाई राहत देने का जिक्र नहीं है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन बहाली एवं आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने एवं पारिश्रमिक बढ़ाने तथा सेवा सुरक्षा एवं इपीएफ लागू करने पर निर्णय किया जाना है।
इस पर रक्षा मंत्री से सहयोग करने का आग्रह किया गया। वहीं
श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि वह कर्मचारियों की समस्याओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते रहे हैं और आगे भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इप्सेफ़ के राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ नई दिल्ली में बैठक करके सभी समस्याओं का समाधान निकालने का भरपूर प्रयास करेंगे। कर्मचारियों को नाराज नहीं होने देंगे।



