मनुष्य, पशु पर्यावरण तीनों की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी -अमित घोष
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आईएपीएसएम की 28वीं वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में आईएपीएसएम की 28वीं वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किया गया। शनिवार को यूनिवर्सिटी में वन हेल्थ सटीकता, रोकथाम एवं पूर्वानुमान पर आधारित स्वास्थ्य दृष्टिकोण थीम के तहत
अंतरराष्ट्रीय आईएपीएसएम उत्तर प्रदेश,उत्तराखण्ड सम्मेलन 2025 का
इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) की 28वीं वार्षिक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आकर्षक और प्रभावी उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया गया। वहीं
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य पारिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अमित कुमार घोष ने किया। उन्होंने कहा कि वन हेल्थ आज की सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अवधारणा है, जहाँ मनुष्य, पशु और पर्यावरण तीनों की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है।
कोविड-19 जैसी महामारी ने हमें सिखाया कि स्वास्थ्य चुनौतियाँ सीमाएँ नहीं देखतीं। इसलिए डेटा-आधारित नीतियाँ, समन्वय और तैयारी ही मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली की नींव हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के 80 से अधिक मेडिकल कॉलेज बड़ी क्षमता प्रदान करते हैं, लेकिन चुनौतियों का समाधान सामूहिक प्रयास से ही संभव है। साथ ही
प्रो. सैयद वसीम अख्तर चांसलर एवं संस्थापक यूनिवर्सिटी ने कहा कि “ मैं आयोजकों और IAPSM को इतना ज़रूरी और भविष्य को ध्यान में रखने वाला विषय चुनने के लिए बधाई देता हूँ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी देश की सार्वजनिक सेहत को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है।
यह आयोजन निश्चित रूप से नए विचारों को प्रेरित करेगा, सहभागिता को मजबूत बनाएगा और एक स्वस्थ तथा अधिक सक्षम समाज के निर्माण में योगदान देगा सैयद मोहम्मद फौज़ान अख्तर अतिरिक्त प्रो-चांसलर कहा, “यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता और साझा मिशन को दर्शाता है,
जिसमें स्वास्थ्य और प्रिवेंटिव मेडिसिन के क्षेत्र में सत्यनिष्ठा, शोध, सहानुभूति, सेवा, उत्कृष्टता और व्यवहार को बढ़ावा दिया जाता है।
उद्घाटन कार्यक्रम में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के शीर्ष नेतृत्व एवं आईएपीएसएम के पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जिनमे अज़रा वसीम, सह संस्थापक, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, डॉ. सैयद नदीन अख्तर प्रो-चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी.
प्रो.जावेद मुसर्रत वाइस चांसलर प्रो.मनीष कुमार सिंह,सेक्रेटरी जनरल, आईएपीएसएम, प्रो. भावना पंत अध्यक्ष, आईएपीएसएम उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड, प्रो. सय्यद बिलाल हसन, ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन एवं विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, आईआईएमएसआर एवं निदेशक इंटीग्रल अस्पताल
इस दौरान कॉन्फ्रेंस सोवेनियर का विमोचन किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. आभा चंद्रा डीन द्वारा प्रस्तुत किया गया।



