उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

चिकित्सा अधिकारियों का सीएचसी निरीक्षण

अस्पताल में टीकाकरण का देखा ग्राफ

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्साधिकारियों ने सीएचसी का निरीक्षण किया। शनिवार को

स्वास्थ्य केन्द्रों पर सेवाओं व व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के निर्देश पर चिकित्सा अधिकारियों ने सहयोगियों संग विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) का भ्रमण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमएच सिद्दकी और जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने इंदिरा नगर सीएचसी, डॉ. गोपीलाल और जिला शहरी समन्वयक संजय मिश्रा ने ऐशबाग सीएचसी,

डॉ अमिताभ श्रीवास्तव एवं तृप्ति श्रीवास्तव ने रेड क्रॉस सीएचसी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके सिंघल और एआरओ राकेश कुमार ने अलीगंज सीएचसी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण और डीसीपीएम विष्णु यादव ने चन्दन नगर सीएचसी व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव ने एनके रोड सीएचसी का भ्रमण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने सीएचसी पर प्रसव बढ़ाने, जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत आशा कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को भुगतान करने, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समुदाय को जागरूक करने, स्वास्थ्य कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने,

साफ़ सफाई रखने, रिकॉर्ड सही से मेंटेन करने आदि के निर्देश देने के साथ ही सीएचसी पर चिकित्सकों सहित सभी कर्मियों की उपस्थिति, नियमित टीकाकरण, ओपीडी, आईपीडी, आदि का निरीक्षण किया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि काकोरी सीएचसी पर शुक्रवार को आयोजित नियत सेवा दिवस(एफडीएस) पीके माध्यम से 18 महिलाओं ने नसबंदी की सेवा प्रदान की गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button