बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया – नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता का जताया आभार

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम एनडीए पक्ष में आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल व्याप्त हो गया। शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी हेड क्वार्टर पर पहुंचने का ऐलान कर दिया।
इतना कहते ही दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए बिहार के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने तो प्रचंड जीत के साथ गर्दा उड़ा दिया है।
इतना कहते ही बीजेपी हेडक्वार्टर पर मोदी मोदी के जय घोष लगने लगे। वहीं बीजेपी हेड क्वाटर पर प्रधानमंत्री ने पहुंचने से पहले एकत्र जन समुद्र का गमछा लहराते हुए अभिवादन स्वीकार्य किया।
साथ ही कहा कि बिहार की जनता ने बिहार की तरफ ले जाने के लिए सुरक्षित हाथों में जिम्मेदारी दी है अब बिहार विकास की नई गाथा लिखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।
इसके अलावा देश दुनिया भर में बिहार चुनाव परिणाम की गूंज हर तरफ फैलने लगी और हर तरफ जश्न में लड्डू मिठाय्या वितरण होना शुरू हो गया।
इसी क्रम में बिहार प्रचंड जीत पर उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा-एनडीए गठबंधन की प्रचंड विजय की समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं जनता-जनार्दन का अभिनंदन है।
यह ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासोन्मुख मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों पर बिहार की जनता के अटूट विश्वास की मुहर है।
यह जनादेश विकास, सुशासन, समृद्धि और स्थिरता के उस मार्ग का समर्थन है, जिस पर नया बिहार आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है।



