उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

 महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य होगी युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता

17, 18 को अंतर महाविद्यालयी युवा सांस्कृतिक होगी प्रतियोगिता - प्रो विनोद चंद्रा

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है।

गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य प्रो विनोद चंद्रा ने बताया कि 14 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 व 15 नवंबर को महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित होने वाली युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता, मेधा संवर्धन 2025 के 23 वे संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन कल यानि 14 नवंबर को तथा समापन समारोह 15 नवंबर को किया जाएगा। इसके अलावा 17 एवं 18 नवंबर को अंतर महाविद्यालयी युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिव्यांकुर के 23वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

इसमें लगभग 40 महाविद्यालय,विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। प्रो चंद्रा ने बताया कि 19 एवं 20 नवंबर को साहित्य उत्सव, केकेसी- लिटफेस्ट 3.0 के तीसरे संस्करण का आयोजन होगा। जिसमें साहित्य, कला व फिल्म से जुड़ी छह प्रख्यात विभूतियों से छात्र-छात्राएं को रूबरू होने का अवसर मिलेगा।

लिटफेस्ट 3.0 का उद्घाटन, प्रख्यात साहित्यकार, डॉ उदय प्रताप सिंह करेंगे। जिसमें छात्र छात्राओं को,यतींद्र मिश्र, श्रीधर दुबे, स्वानंद किरकिरे, कौसर मुनीर एवं कहानीकार, नीलेश मिश्रा से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा। प्राचार्य प्रो चंद्रा ने बताया कि 25 नवंबर को मेगा जॉब फेयर का शुभारंभ भी किया जाएगा।

जिसमें लगभग 40 कंपनियों द्वारा छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री प्रबंधक, जीसी शुक्ला, सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रो पायल गुप्ता, मीडिया सेल प्रभारी, डॉ विजय राज श्रीवास्तव एवं डॉ आकांक्षा खरे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button