उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीबड़ी खबरराष्ट्रीय

मंत्री ने विवि की छात्रा को कास्य पदक जीतने की दी बधाई 

इंडोनेशिया टूर्नामेंट में संजना कुमारी ने भारत का बढ़ाया गौरव

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के शकुंतला विवि की छात्रा संजना कुमारी ने विदेश में परचम लहराया। बुधवार को

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्रा संजना कुमारी को “इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2025” में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी ।

उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह, निदेशक (खेल एवं योग प्रकोष्ठ) प्रो. पांडेय राजीवनयन तथा बैडमिंटन कोच इरशाद अहमद को भी बधाई दी।

मंत्री कश्यप ने कहा कि संजना जैसी प्रतिभाशाली छात्राएँ दिव्यांगजन सशक्तिकरण का सजीव उदाहरण हैं। उन्होंने न केवल अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा ऊँचा किया है, बल्कि प्रदेश के हजारों युवाओं और विशेष रूप से दिव्यांगजन विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है।

संजना कुमारी ने 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक इंडोनेशिया में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला युगल वर्ग (SL-3 – SU-5) में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है।

उनकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम, आत्मविश्वास और लगन से कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रुकावट नहीं बन सकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button