धरती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत के कार्यों की विश्व में चर्चा -ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 150वीं जयंती उपलक्ष्य की पदयात्रा

कानपुर। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। भारत का विश्व में डंका बज रहा है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में कानपुर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सोमवार को कानपुर नगर में
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत प्रोफेशनल सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 का जो लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में हम सभी जुटे हैं। आज का भारत हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
धरती से लेकर अंतरिक्ष तक भारत के विभिन्न कार्यों की पूरे विश्व में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में आज के नए भारत की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।
प्रधानमंत्री ने तय किया है कि अब भारत दूसरे देशों के बने उत्पादों पर निर्भर नहीं रहेगा और स्वयं आत्मनिर्भर बनेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना उत्पादन और चीनी उत्पादन में उत्तर प्रदेश संपूर्ण राष्ट्र में नंबर एक है।
कोरोना काल में भी हमारी कोई चीनी मिल बंद नहीं हुई थी। ड्रोन दीदी के माध्यम से प्रधानमंत्री ने गांव की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का काम किया।
डिफेंस सेक्टर में कई उत्पादों को भारत के बाहर से मंगाया जाता था लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें यह कहने पर गर्व है कि भारत डिफेंस सेक्टर में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कानपुर के लोगों ने भारत की अर्थव्यवस्था को गति देने का काम किया है।
हमारी सरकार ने हर जिले के विशेष उत्पाद को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से प्रमोट करने का काम किया है, जिससे सभी प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिल रहा है और हर जिले की अलग पहचान बन रही है
ऑपरेशन सिन्दूर ने दिया करारा जवाब..
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब कानपुर के बेटे समेत पुलवामा में हमारे भाई बहनों पर हमला हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका करारा जवाब दिया था।
डिप्टी सीएम के साथ हजारों ने की पदयात्रा..
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कानपुर नगर में भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के भावों से उद्भवित (रेल बाजार से फेथफुलनगर बाजार तक पदयात्रा की।
डिप्टी सीएम के साथ हजारों की तादाद में चल रहे कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता एवं सरदार वल्लभभाई पटेल के जयघोषों से आकाश गूंज उठा।
फेथफुलनगर बाजार चौराहा पर आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की अखंडता और एकता के लिए अपना जीवन समर्पित करने का काम किया।
अंग्रेजों ने उन्हें जज बनने का प्रस्ताव रखा, जिसको ठुकराते भारत माता की आजादी के लिए लड़ने का काम करने का फैसला किया। ऐसे महान व्यक्तित्व की 150वीं जयंती के अवसर पर हम समस्त प्रदेशवासियों और भारतवासियों की तरफ से उन्हें नमन करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा, कानपुर – बुंदेलखंड क्षेत्र प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष, भाजपा शिवराम सिंह, विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, प्रभारी अनूप अवस्थी, सदस्य महिला आयोग पूनम त्रिवेदी, संचालक जसविंदर सिंह, कार्यक्रम संयोजक बीएल पाठक, अनुराग, दिवाकर मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पांडे एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।



