मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया भ्रमण, परखी इमरजेंसी व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। रविवार को जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एनबी सिंह ने पीएचसी गंगागंज तथा अमेठी का भ्रमण कर आरोग्य स्वास्थ्य मेले तथा गोसाईगंज सीएचसी पर इमरजेंसी सेवाओं का जायजा लिया । इसके अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डॉ.गोपीलाल ने रहीम नगर तथा खुर्रम नगर पीएचसी का भ्रमण किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार को आरोग्य मेला आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा लोगों को उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है । बहुत से लोग हैं जो कि छह दिन काम पर जाने के कारण स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं । रविवार को अवकाश होने के कारण वह अपनी स्वास्थ्य जांचें घर के समीप ही करा सकते हैं । जिससे उनकी भागदौड़ कम हो जाती है और । सभी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को निःशुल्क मिलती हैं । इन स्वास्थ्य मेंलों के माध्यम से लोगों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है । इन स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस भी प्रतिभाग करता है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 5027 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1928 पुरुष, 2278 महिलायें और 821 बच्चे शामिल हैं । मेले में उपलब्ध सुविधाओं में.. प्रसवपूर्व जांचों सहित प्रसवकालीन सेवाएं ,सम्पूर्ण टीकाकरण,बच्चों की स्वास्थ्य जांचें, दवाओं तथा संदर्भन,पांच साल के बच्चों में कुपोषण की पहचान कर आवश्यक प्रबंधन, परिवार नियोजन संबंधी काउंसलिंग व सेवाएं,टीबी, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगा आरोग्य स्वास्थ्य मेला

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। रविवार को
जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। वहीं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एनबी सिंह ने पीएचसी गंगागंज तथा अमेठी का भ्रमण कर आरोग्य स्वास्थ्य मेले तथा गोसाईगंज सीएचसी पर इमरजेंसी सेवाओं का जायजा लिया । इसके अलावा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.
डॉ.गोपीलाल ने रहीम नगर तथा खुर्रम नगर पीएचसी का भ्रमण किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रविवार को आरोग्य मेला आयोजित करने के पीछे सरकार की मंशा लोगों को
उनके घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है । बहुत से लोग हैं जो कि छह दिन काम पर जाने के कारण स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं । रविवार को अवकाश होने के कारण वह अपनी स्वास्थ्य जांचें घर के समीप ही करा सकते हैं । जिससे उनकी भागदौड़ कम हो जाती है और । सभी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को निःशुल्क मिलती हैं ।
इन स्वास्थ्य मेंलों के माध्यम से लोगों ने बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया है । इन स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आईसीडीएस भी प्रतिभाग करता है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित इस आरोग्य मेले का कुल 5027 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 1928 पुरुष, 2278 महिलायें और 821 बच्चे शामिल हैं ।
मेले में उपलब्ध सुविधाओं में..
प्रसवपूर्व जांचों सहित प्रसवकालीन सेवाएं ,सम्पूर्ण टीकाकरण,बच्चों की स्वास्थ्य जांचें, दवाओं तथा संदर्भन,पांच साल के बच्चों में कुपोषण की पहचान कर आवश्यक प्रबंधन,
परिवार नियोजन संबंधी काउंसलिंग व सेवाएं,टीबी, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दिमागी बुखार एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन ।



