बलरामपुर अस्पताल ने की मानव सेवा, जरूरतमंद को दी नई जिंदगी
मरीज के दाएँ पैर के ट्रोकेंटरिक हिप फ्रैक्चर की डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने जरूरतमंद असहाय मरीज का इलाज कर मानव सेवा की मिशाल पेश की है। रविवार को
बलरामपुर चिकित्सालय में एक निर्धन रोगी संजय पुत्र राम नरेश, आयु लगभग 40 वर्ष, जो दाएँ पैर के ट्रोकेंटरिक हिप फ्रैक्चर से पीड़ित थे। जिसे डॉक्टरों द्वारा सफल ऑपरेशन में डायनामिक हिप स्क्रीव फिक्सेशन किया गया।
सर्जरी टीम का नेतृव शल्य क्रिया अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरूर अली के निर्देशन में की गयी। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. कौशल एवं डॉ. देशराज सम्मिलित रहे। मिली जानकारी के अनुसार
रोगी पूर्णत अनाथ एवं निर्धन था तथा उसके साथ कोई परिजन मौजूद नहीं था। ऐसे में मरीज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सालय प्रशासन ने मानवीय पहल करते हुए उसे निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
ऑपरेशन से पूर्व रोगी को 2 यूनिट रक्त का ट्रांसफ्यूजन चिकित्सालय के ब्लड बैंक से किया गया तथा फ्री इम्प्लांट की व्यवस्था भी चिकित्सालय द्वारा कराई गई। वहीं निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि चिकित्सालय सदैव जरूरतमंद और निर्धन मरीजों के लिए समर्पित रहा है।
हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मरीज आर्थिक कारणों से उपचार से वंचित न रहे। इस तरह के सफल ऑपरेशन हमारी टीम की संवेदनशीलता और सेवा-भाव का परिचायक हैं।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि हर मरीज को समान, गुणवत्तापूर्ण और समय पर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो। इस प्रकार के मामलों से चिकित्सकों और कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है तथा समाज में यह संदेश जाता है कि सरकारी अस्पताल भी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति समर्पित हैं।
साथ ही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि “यह ऑपरेशन हमारी पूरी टीम की सामूहिक मेहनत और मानवता के प्रति समर्पण का परिणाम है। निर्धन मरीज को निःशुल्क रक्त और इम्प्लांट उपलब्ध कराना चिकित्सालय की सेवा भावना का प्रमाण है।



