बलरामपुर अस्पताल में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत की मनाई 150 वीं वर्षगांठ
फार्मासिस्टों ने झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गीत गान

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरण किया गया। शुक्रवार को बलरामपुर अस्पताल डीपीए एसोसिएशन कार्यालय स्थित सामूहिक रूप से फार्मेसिस्टों द्वारा झण्डारोहण कर राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए हम उस राष्ट्रीय गीत का सम्मान कर रहें हैं, जो राष्ट्रीय जागरण का एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया था और ब्रिाटिश शासन के खिलाफ संघर्ष में एक ज्वलंत नारा बनकर उभरा था।
देशभक्ति की वह भावना, जो बाद में वंदे मातरम में अभिव्यक्त हुई, वही भावना थी। जिसने 1857 के विद्रोह के दौरान राष्ट्र को सर्वप्रथम प्रज्वलित किया था।
इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं चीफ फार्मासिस्ट मनमोहन मिश्रा, फार्मेसिस्ट पवन कुमार, अखिल सिंह, उमेश सत्यबली, सुभाष श्रीवास्तव, अरविंद त्रिपाठी, केके सिंह, जसवंत राव,प्रेम कुमार समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।



