मण्डल रेल प्रबंधक मय टीम सहित ने स्टेशन का लिया जायजा
यात्री सुविधाओ व एंट्री फ्लाईओवर सहित कई बिंदुओं को परखा

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। मण्डल रेल प्रबंधक माय टीम सहित स्टेशन का भ्रमण किया।
बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा.) भुवनेश सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) नीतू एवं मण्डल के
शाखाधिकारियों तथा रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक पावस यादव की उपस्थिति में लखनऊ जं. व गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने लखनऊ जं. स्टेशन पर यात्री सुविधा की अंतर्गत स्टेशन पोर्टिको, सर्कुलेटिंग एरिया, कानकोर्स एरिया, सेकंड क्लास प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय,
टीटी लॉबी तथा कैब-वे प्लेटफार्म सं. 06 पर पर हो रहे विकास कार्याे का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्य परियोजना प्रबन्धक (आरएलडीए) पावस यादव ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से लखनऊ जं. तथा लखनऊ (उत्तर रेलवे) स्टेशन पर हो रहे एकीकृत पुनर्विकास कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
निरीक्षण के अगले चरण अपर महाप्रबन्धक ने गोमतीनगर स्टेशन पहुॅचने पर प्रथम इंट्री फ्लाईओवर एवं एयर कॉनकोर्स तथा द्वितीय इंट्री पर सरकुलेटिंग एरिया, पार्किंग तथा साफ-सफाई का अवलोकन किया।
इसके पश्चात स्टेशन के ले-आउट प्लान व प्रथम इंट्री पर चल रहे रिटेल ब्लाक, वाणिज्यिक ब्लाक के आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के मुख्य परियोजना प्रबन्धक पावस यादव ने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास कार्यो से अपर महाप्रबंधक को अवगत कराया।
निरीक्षण के अन्त में अपर महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को उक्त स्टेशनों पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं को और बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर,समन्वय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर,
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर,टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक,सा., वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर,ईएनएचएम, वरिष्ठ नगर इंजीनियर, स्टेशन निदेशक व कर्मचारी उपस्थित रहे।



