दिव्यांग बच्चों के पेरेंट्स काउंसलिंग
विकासखंड के 50 अभिभावकों ने किया प्रतिभाग़

सूरतगंज/बाराबंकी।लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की गई।
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के उन्मुखीकरण के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र सूरतगंज में तृतीय पेरेंट्स काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के निर्देशन में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर विकासखंड के 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग़ किया गया।
काउंसलिंग विशेष शिक्षक शिवम् कुमार के द्वारा दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र की उपयोगिता एस्कॉर्ट,स्टाइपेंड,मेजरमेंट कैंप, एवं मेडिकल असेसमेंट कैंप ,इन लार्ज प्रिंट बुक, ब्रेल बुक आदि उपकरण और योजनाओं के बारे में बताया गया।
साथ ही आगामी आयोजित होने वाली फतेहपुर में मेजरमेंट कैंप के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर अनामिका वर्मा, रितु पटेल और खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा दिव्यांग बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के साथ शारीरिक स्तर के अनुरूप कैंप में प्रतिभाग कर उपकरण प्राप्त करने की बात कही गई।
जिससे दिव्यांग बच्चे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके,और आवागमन में असुविधा न हो। कई अभिभावकों के द्वारा भी इस दिव्यांगता पर विचार रखे गए ,संबंधित प्रश्नों का सरलता से प्रत्युत्तर दिया गया।
इस अवसर अजीतप्रताप सिंह,अनिरुद्ध प्रकाश,अनुराग कुमार आदि अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे।



