विवेकानन्द अस्पताल ने पहली बार की रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सफल सर्जरी
डॉक्टरों ने नी रिप्लेसमेंट सफल सर्जरी कर रचा इतिहास

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। सोमवार को विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान ने पहली बार रोबोटिक-असिस्टेड नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने में सफलता पायी है। एडवांस्ड, प्रिसिजन-ड्रिवन ऑर्थोपेडिक केयर ने बड़ी सफलता अर्जित की है।
इस नए प्रोसीजर को ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. उत्तम गर्ग ने अपनी अनुभवी सर्जिकल टीम के साथ नेतृत्व किया।
ऑपरेशन के दौरान एडवांस्ड रोबोटिक सिस्टम द्वारा इम्प्लांट प्लेसमेंट में सटीकता के साथ दर्द से कराह रहे मरीज को निजात दिलाई। डॉ. उत्तम गर्ग ने कहा, “यह टेक्नोलॉजी हमें बहुत सटीकता के साथ सर्जरी प्लान करने और उसे पूरा करने में मदद करती है।
“रियल-टाइम डेटा और 3डी इमेजिंग का इस्तेमाल करके, हम हर प्रोसीजर को हर मरीज़ की खास एनाटॉमी के हिसाब से बना सकते हैं। जिससे जोड़ों का सबसे अच्छा अलाइनमेंट और लंबे समय तक सफलता पक्की होती है।
रोबोटिक सिस्टम सर्जनों को प्रोसीजर से पहले और उसके दौरान मरीज़ के घुटने की सब-मिलीमीटर एक्यूरेसी के साथ मैपिंग करने में मदद करता है। पारंपरिक तकनीकों के उलट, रोबोटिक-असिस्टेड नी-रिप्लेसमेंट हड्डी और सॉफ्ट टिशू ट्रॉमा को कम करता है।
जिससे हॉस्पिटल में कम समय तक रहना पड़ता है, जल्दी रिहैबिलिटेशन होता है, और बेहतर फंक्शनल नतीजे मिलते हैं। वहीं संस्थान सचिव, स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने कहा, “हमें अपने मरीज़ों के लिए यह वर्ल्ड-क्लास टेक्नोलॉजी लाने पर गर्व है।
यह माइलस्टोन कटिंग-एज हेल्थकेयर सॉल्यूशन देने और हमारी कम्युनिटी के लिए एडवांस्ड मेडिकल टेक्नोलॉजी को एक्सेसिबल बनाने के हमारे कमिटमेंट को दिखाता है।
इस सर्जरी के सफलतापूर्वक पूरा होने से संस्थान रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में एक रीजनल लीडर बन गया है।



