लोक बंधु अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर
17 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। रविवार को
लोक बंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय द्वारा सावन कृपाल रूहानी मिशन स्नेह नगर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ लोक बंधु के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने फीता काटकर किया। शिविर कार्यक्रम के दौरान रक्तकोष विभाग से एसपी उपाध्याय , राज कुमार पांडेय,विपिन प्रजापति, पंकज यादव, नीतू भारती आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व सत्संग में आए हुए अतिथियों के सम्मेलन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ त्रिपाठी ने रक्तदान महादान के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी तथा सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सावन कृपाल रूहानी मिशन को बधाई दी।
साथ ही डॉ त्रिपाठी ने अन्य संगठनों से भी रक्तदान कार्यक्रम करवाने की भी अपील की ।शिविर कार्यक्रम के दौरान 22 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया तथा 17 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया तत्पश्चात रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया ।



