मृत्युंजय मेडिकल सेंटर में बच्चे की मौत पर जांच कमेटी गठित
मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर नशे में इंजेक्शन लगाने का लगाया था आरोप

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के निजी अस्पताल के डॉक्टर पर नशे में इलाज करने के गंभीर आरोप लगाए गये। जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामला चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मृत्युंजय मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड निजी अस्पताल का बताया जा रहा है। जिसमें बीते 27 अक्टूबर की रात्रि में लगभग 1 बजे मरीज संतोष उम्र 11 वर्ष पिता सीताराम निवासी गोमती नगर द्वारा बच्चे को लेकर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों द्वारा आकस्मिक सभी जांचे कर भर्ती किया था। वहीं मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर शराब के नशे में मरीज बच्चे को इंजेक्शन लगाने से मौत होने का गंभीर आरोप लगाया था।
मरीज के परिजनो द्वारा डॉक्टर पर शराब के नशे में इंजेक्शन लगाने के आरोप लगाते हुए मामला वायरल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को लगभग 15 दिन पहले से बुखार व कमजोरी की समस्या से पीड़ित था। जिस पर परिजनों ने एमएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं अस्पताल की मेडिकल रिकॉर्ड में बच्चे का बीपी po2 काफी कम बताया जा रहा है।
जिससे डॉक्टर ने बच्चे को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया। इस पर भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। वही डॉक्टर द्वारा मरीज को भर्ती करने से पहले लिखित रूप से इलाज करने से पहले सहमति ले ली थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार एलाइजा नेगेटिव और डेंगू एनएस 1 एंटीजन पॉजिटिव जिसे डॉक्टर डेंगू होने की पुष्टि नहीं करते हैं।
वहीं इस मामले को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं निजी अस्पताल नोडल अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि मृत्युंजय मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड से सभी साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किया गया है। सभी साक्ष्य को देखने के बाद कमी मिलने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।



