महिला मरीज को एक्सपायर ग्लूकोज चढ़ाने के मामले पर हुई कार्रवाई
नर्स का काकोरी से बेहटा सीएचसी हुआ तबादला


लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। काकोरी सीएचसी में भर्ती महिला मरीज को एस्पायर ग्लूकोज़ चढ़ाना नर्स को भारी पड़ गया।
बताते चले बीते रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में गर्भवती भर्ती महिला मरीज को स्टाफ नर्स द्वारा एक्सपायर ग्लूकोज़ चढ़ा दिया गया था। जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसे क्वीन मेरी अस्पताल रेफर करना पड़ा था।
जिससे अस्पताल की लापरवाही का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोशल मीडिया x हैंडल पर मामले को लेकर बताया कि जांच कमेटी गठित करने के निर्देश जारी किए गये थे। जिसमें डिप्टी सीएम ने जांच कमेटी से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं।
जिस पर तत्काल बीते रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनबी सिंह द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी थी।
वहीं जांच कमेटी के द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए इलाज में लापरवाही पायी गयी। इलाज में लापरवाही के चलते नर्स पर कार्रवाई करते हुए बेहटा सीएचसी तबादला कर दिया गया। मरीज के साथ इलाज में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की गयी। वहीं तत्काल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी में गर्भवती भर्ती महिला मरीज को एक्सपायरी ग्लूकोज़ लगाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जॉच समिति का गठन किया गया था।
जॉच समिति द्वारा प्रकरण की जॉचोपरान्त उपलब्ध करायी गयी। जिसपर जाँच आख्या के क्रम में शान्ती स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी से प्रशासनिक आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहटा के लिए स्थानान्तरित कर दिया गया।
साथ ही चीफ फार्मासिस्ट मंजू शाक्य एवं रेखा शुक्ला स्टाफ नर्स (ओटी इन्चार्ज) को कठोर चेतावनी निर्गत करते हुए भविष्य में इस प्रकार की दोबारा कृत्यों की पृनरावृत्ति न हो इसके लिए निर्देशित किया गया। बताया गया कि अब महिला मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।



