निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
शव मिलने पर पर मचा हड़कंप,मौके पर पहुंची पुलिस पीएम के लिए भेजा शव

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में एक निजी अस्पताल में शव मिलने से हड़कंप मच गया।मामला राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सन एराइज हॉस्पिटल में बीते मंगलवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का है।
सनराइज हॉस्पिटल में युवक का संदिग्ध हालात में शव मिलने से चर्चा का विषय बन गया।
राजधानी के थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित सनराइज हॉस्पिटल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, मैनेजर आनंद कुमार वर्मा ने
थाना गाजीपुर में सूचना दी कि अस्पताल में प्रबंधन देख रहे आयुष कुमार जायसवाल (30 वर्ष) पुत्र लोकनाथ जायसवाल, निवासी इकौना, जनपद श्रावस्ती, अस्पताल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में मृत अवस्था में पाए गए। सूचना मिलते ही थाना गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। वहीं इस मामले को लेकर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं निजी चिकित्सालय नोडल ऑफिसर डॉ एपी सिंह ने बताया कि मेडिकल से सम्बंधित कोई मामला आता है, तो जाँच कमेटी गठित कर कार्रवाई की जाएगी।



