वेतन न मिलने पर आउटसोर्स सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन
दीपावली पर वेतन न मिलने पर प्रदर्शन, वेतन आने पर टला प्रदर्शन

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन से घंटो साफ सफाई व्यवस्था बाधित रही।
शुक्रवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल आउटसोर्स के सफाई कर्मियों ने दीपावली पर वेतन न मिलने पर धरना प्रदर्शन कर वेतन न आने की नाराजगी जाहिर की। जिससे अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था घंटों बाधित हो गयी और अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया।
वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि अस्पताल में नामित एजेंसी द्वारा आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों का वेतन रोके जाने से धरना प्रदर्शन किया गया था। जब एजेंसी द्वारा आउटसोर्स सफाई कर्मियों के खाते में वेतन खाते में भेजनें की जानकारी ली तब अपरान्ह 3 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।
वहीं जब आउटसोर्स कर्मियों के धरना प्रदर्शन से बाधित अस्पताल की सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए चतुर्थ श्रेणी नियमित कर्मचारियों को जब सफाई करने का आदेश जारी हुआ तब उनके पास सफाई करने के लिए झाड़ू भी नहीं मिली।
बताते चले कि अस्पताल में दर्जनों चतुर्थ श्रेणी नियमित कर्मचारी सफाई कर्मी के पद पर नियुक्त किए गये और उन्हें वार्ड बॉय का कार्य कराया जा रहा है। यह मामला तब खुला जब आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को एजेंसी द्वारा दीपावली पर वेतन न दिए जाने के कारण धरना प्रदर्शन करने लगे थे।
जिससे अस्पताल में नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की साफ सफाई व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी। जिसमें दर्जनों नियमित चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी विभिन्न विभागों में वार्ड बॉय से लगाकर अन्य विभाग के कार्यों को अंजाम दें रहें हैं। उन्हें जिस पद पर नियुक्ति दी गयी,उस पद की बजाय वार्ड बॉय का कार्य कर रहें है।
यह हकीकत का खुलासा तब हुआ जब आउटसोर्स सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया था। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर अपने संदेश में कहा था कि गरीब की मदद करेंगे तो आपको भी खुशी महसूस होगी। जब कि मुख्यमंत्री का सन्देश बेअसर साबित होकर रह गया।
ऐसे आउटसोर्स सफाई कर्मियों को वेतन लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जिसका लाखों रूपये महीने का वेतन हो और उसे एक महीने के लिए रोक दिया जाए तो हवा निकल जाती है।
वेतन न आने को लेकर आउटसोर्स सफाई कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर तत्काल एजेंसी को निर्देशित कर, आउटसोर्स कर्मियों के खाते में वेतन जारी करा दिया गया और धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। अस्पताल में 70 से 80 पद वार्ड बॉय से लगाकर अन्य पद खाली हैं। इसलिए अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वार्ड बॉय से लगाकर अन्य विभिन्न विभागों में कार्य कराए जा रहा हैं। विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए शासन प्रशासन को सूचित किया जा चुका है।
डॉ कजली गुप्ता
निदेशक
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल हजरतगंज लखनऊ



