दीपावली पर लोग मिट्टी से बने दीये की करें खरीदारी
मंत्री ने माटी कला प्रदर्शनी का किया अवलोकन

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। मंत्री ने माटी कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। गुरुवार को
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने डालीबाग में चल रहे 10 दिवसीय माटी कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में लगी दुकानों पर जाकर मिट्टी से बने सजावटी सामानों के बारे में दुकानदारों से जानकारी ली एवं दीपावली के दृष्टिगत खरीददारी भी की।
इस अवसर पर श्री प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने स्वदेशी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2017 में माटी कला बोर्ड का गठन किया और मुझे इस बोर्ड का अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ।
मुझे खुशी है कि मेरे समाज के बन्धुओं को आगे बढ़ाने एवं उनके उत्थान के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की शुरूआत की। दीपावली के पहले प्रत्येक जनपद में माटी कला बोर्ड के तत्वाधान में प्रदर्शनी लगायी जाती है। सरकार ने प्रजापति समाज के लोगों की आर्थिक उन्नति के लिए मार्केटिंग की और व्यवस्था की, जिसका उद्देश्य समाज के लोगों को समृद्ध बनाना है।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि मिट्टी से बने दीये का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, जिससे कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय में वृद्धि हो सके और उनकी भी दीवाली बेहतर ढंग से मन सके। जब लोग खरीददारी अधिक से अधिक करते हैं तो इस व्यवसाय से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ता है।
श्री प्रजापति ने कहा कि प्रदर्शनी में पारम्परिक एवं आधुनिक मिट्टी शिल्प के उत्कृष्ट नमूनों का प्रदर्शन किया गया है। इसका उद्देश्य माटी कला के समृद्ध विरासत को संरक्षित करने एवं नयी पीढ़ी को इससे जोड़ना है। मिट्टी से जीवन को आकार देने की यह परम्परा हमारी समृद्ध संस्कृति की जड़े हैं। ऐसी प्रदर्शनियां न केवल कला को बढ़ावा देती है बल्कि कलाकारों को मंच भी प्रदान करती हैं।



