एफएसडीए की नशीली दवाओं पर ताबड़तोड़ छापेमारी
13 जिलों के औषधि निरीक्षकों को छापेमारी में लगाया

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। एफएसडीए की ताबड़तोड़ छापेमारी से नशीली दवाओं के कारोबारियों की मुश्किले बढ़ गयी है अब उन्हें नारकोटिक्स दवाओं के कारोबार पर पारदर्शिता लाना ही पड़ेगा।
रविवार को सचिव एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन डॉ रोशन जैकब द्वारा नॉरकोटिक्स, कोडीन कफ सिरप के अवैध रूप कार्य कर रहे फर्मों की सूचना पर एफएसडीए के अधिकारियों के साथ मेसर्स इधिका लाइफसाइंसस, मेसर्स आर्पिक फार्मेसीयूटिकल्स प्र. लि. के 3 स्थानों पर आयुक्त द्वारा छापे की कार्यवाही की गयी।
जिसमें छापे की कार्यवाही के दौरान फर्म के अन्दर भारी अनियमितताऐं मिली। वहीं नॉरकोटिक्स औषधियों का भण्डारण संतोष जनक नहीं था, फर्म द्वारा भारी मात्रा कोडीन कफ सिरप को एक ही पार्टी को पूरे लॉट को उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में विक्रय किया जाना पाया गया।
जिसके क्रम में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा प्रदेश के अन्य जनपदों से 13 औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम को बुलाया गया।
जिसमें सम्मिलित बृजेश कुमार, सहायक आयुक्त (औषधि) के नेतृत्व में वैभव बब्बर, सन्देश मौर्य, विवेक कुमार सिंह, सीमा सिंह, अशोक कुमार, माधुरी, ओम पाल सिंह, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, रजिया बानो, ओम पाल सिंह, विनय कृष्ण, स्वागतिका घोष, अनीता कुरील, नीलेश कुमार शर्मा की संयुक्त टीम बनाकर जनपद-लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली की फर्मों पर छापे की कार्यवाही की गयी।
इन फर्मो पर हुई छापेमारी..
मेसर्स इधिका लाइफसाइंसस, F-69, Phase-2, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ मेसर्स आर्पिक फार्मेसीयूटिकल्स ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ, नॉरकोटिक औषधियों से सम्बन्धित समस्त अभिलेख सत्यापन के लिए अभिरक्षा में लिए गये।
मेसर्स नैमिष धाम मेडिकल स्टोर, सीतापुर,उपरोक्त फर्म द्वारा 2600 बॉटल कोडिनयुक्त कफ सिरप का क्रय मेसर्स इधिका लाइफसाइंसस से किया गया। फर्म मेसर्स नैमिष धाम मेडिकल स्टोर द्वारा मात्र 1000 बॉटल का विक्रय प्रस्तुत किया। जिसके कम में फर्म को मौके पर सील करते हुए नजदीकी थाना को सूचना दी गयी। मेसर्स नोवन लाइफसाइंसस, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ,
जांच के दौरान फर्म बंद थी, आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि दुकान खाली हो गयी है। फर्म के प्रोपराइटर से दूरभाष पर वर्ता में अवगत कराया कि उनके द्वारा कोडिनयुक्त कफ सिरप का क्रय इधिका लाइफसाइंसस से खरीदा गया है और विक्रय रेकार्ड एक दिन के अन्दर प्रस्तुत कर दिया जायेगा। इसके अलावा मेसर्स शुभाष मेडिकल एजेंसी, रिंग रोड, राजाजीपुरम, लखनऊ,
फर्म के अन्दर कोडिनयुक्त औषधियाँ नहीं पाया गया। उनके द्वारा मेसर्स इधिका लाइफसाइंसस से खरीदी गयी सिरप को मेसर्स बालाजी मेडिकल स्टोर, राजाजीपुरम को किया गया था मेसर्स बालाजी मेडिकल स्टोर द्वारा कोडिनयुक्त औषधियों को श्याम मेडिकल एजेंसी को विक्रय किया गया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है।
विभाग द्वारा श्याम मेडिकल एजेंसी के लाइसेंस को नॉरकोटिक्स औषधियों के अवैध कय-विक्रय कार्य में संलिप्त पाये जाने पर निरस्त किया जा चुका है।
एमजेएस एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ,
जांच के दौरान नॉरकोटिक एवं कोडिनयुक्त कफ सिरप का भण्डारण नहीं पाया गया। रिलायंस फार्मेसीयूटिकल्स, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ,
जांच के दौरान नॉरकोटिक एवं कोडिनयुक्त कफ सिरप का भण्डारण नहीं पाया गया।
मेडरेट फार्मेसीयूटिकल्स, ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ,
उक्त फर्म की जांच की कार्यवाही चल रही है। पलास फार्मेसीटिकल प्राइवेट लिमिटेड, कुर्सी रोड, जानकीपुरम, लखनऊ,उक्त फर्म का लाइसेंस पूर्व में निलम्बित होने के कारण मौके पर फर्म बंद पायी गयी। श्री श्याम फार्मासिस्ट, ओल्ड मेडिसिन मार्केट, अमीनाबाद, लखनऊ
जांच के दौरान फर्म बंद पायी गयी, जिसके कम में उक्त फर्म को सील किया गया
उपरोक्त सभी फर्मों की जांच के उपरान्त फर्म के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।