आईएमए ने घटिया दवा बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नक़ली दवा बनाने वालों पर जताई नाराजगी

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। नक़ली दवा बनाने वालों पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने नाराजगी जाहिर की। बुधवार को
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बैठक में बच्चों में उपयोग किए जा रहे कफ सिरप को लेकर फैल रही आशंकाओं और अफवाहों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर एसोसिएशन ने कहा कि डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य से कभी कोई समझौता नहीं करता और न ही करेगा। साथ ही घटिया दवा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन से यह भी आग्रह है कि इस प्रकार की नकली या घटिया दवाइयों को बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में
एसोसिएशन ने आम जनमानस से महत्वपूर्ण सावधानियाँ बरतने की अपील की।
बिना प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा न खरीदें और न बेचें। केवल क्वालीफाइड डॉक्टर या सरकारी अस्पताल से ही परामर्श लें एवं पर्चा बनवाएँ।
दवा खरीदते समय बिल अवश्य लें। नियमित रूप से डॉक्टर से परामर्श करते रहें। स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ। डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची की समय-सीमा के अनुसार ही दवा का सेवन करें, और समय पर पुनः चिकित्सक से संपर्क करें।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ प्रेसिडेंट डॉ. सरिता सिंह एवं सेक्रेटरी डॉ संजय सक्सेना ने संयुक्त रूप से अपील करते हुए कहा कि दवाओं के चयन और सेवन में सतर्कता बरतें और प्रमाणित चिकित्सकों से ही सलाह लें। एसोसिएशन स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।



