दादूपुर गांव में लगा महिला स्वास्थ्य शिविर
कमांड हॉस्पिटल ने लगाया महिला स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र गांव में महिला स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। बुधवार को
सशक्त नारी स्वास्थ्य परिवार के तहत कमांड हॉस्पिटल सेंट्रल कमांड द्वारा सरोजिनी नगर तहसील क्षेत्र गांव दादूपुर में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान गर्भाशय ग्रीवा, स्तन एवं मुख कैंसर के साथ-साथ एनीमिया, मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गई।
जिसमें गांव की महिलाओं और प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मेजर जनरल आलोक भल्ला, वीएसएम, कमांडेंट, कमांड हॉस्पिटल सेंट्रल कमांड; ब्रिगेडियर संजय सिंह, सलाहकार, प्रसूति रोग विभाग, डॉ. अनीशा सिंह, प्रधानाध्यापिका, गया प्रसाद मौर्य, प्रधान, तथा
सुरेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान, दादूपुर उपस्थित रहे। शिविर लगाने का उदेश्य ग्रामीण स्तर पर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा ने महिलाओं के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को पेश किया।



