विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य पर होंगी विभिन्न गतिविधियां – प्रणव कुमार
6 से 10 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह-2025 का होगा आयोजन

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है। बताते चले कि
9 अक्तूबर 1874 को विश्व डाक संघ की स्थापना एक विश्व, एक डाक प्रणाली की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से की गई थी। जिससे विश्वभर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके। वर्ष 1969 में इस स्थापना दिवस को विश्व डाक दिवस के रूप में घोषित किया गया।
तब से यह दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है, ताकि लोगों और व्यवसायों के दैनिक जीवन तथा देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक सेवाओं की भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। शुक्रवार को
चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश परिमंडल प्रणव कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम है: “पोस्ट फॉर पीपलः लोकल सर्विस, ग्लोबल रीच”, और उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा राज्य के हर कोने में सेवाएं इसी थीम के अनुरूप उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जनमानस में डाक सेवाओं के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा में..
6 अक्तूबर (सोमवार) पर क्विज़ का आयोजन। टेक्नोलॉजी दिवसः प्रदेश के डाकघरों एवं आरएमएस कार्यालयों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (IT 2.0/APT) और
7 अक्तूबर (मंगलवार) वित्तीय सशक्तिकरण दिवस सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम पहल के अंतर्गत प्रत्येक उप-मंडल में एक गाँव का चयन कर पात्र बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाएंगे।
ग्रामीण, पर्वतीय, आदिवासी एवं एलडब्लूइ प्रभावित क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता शिविर, डाक चौपाल, विशेष पीएलआई प्रोक्योरमेंट अभियान और सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना के अंतर्गत गतिविधियाँ आयोजित होंगी।
8 अक्तूबर (बुधवार) फिलैटली एवं नागरिक केन्द्रित सेवाएँ दिवसः फिलेटली को बढ़ावा देने के लिए कार्यशालाएँ, सेमिनार एवं संग्रहालय भ्रमण आयोजित होंगे। “मेरे आदर्श को पत्र” विषय पर ढाई आखर प्रतियोगिता एवं इंटरैक्टिव सत्र आयोजित होंगे। इस अवसर पर पिक्चर पोस्टकार्ड जारी किया जाएगा।
नागरिक केन्द्रित सेवाओं के अंतर्गत, पहाड़ी, जनजातीय, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के साथ साथ स्कूलों,कॉलेजों में आधार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
9 अक्तूबर (गुरुवार) विश्व डाक दिवस “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा पोस्टाथॉन वॉक – एक राष्ट्रव्यापी पैदल मार्च का आयोजन होगा, जो संदेश देगाः “कनेक्टिंग एव्री होम, एम्पोवेरिंग एव्री ड्रीम”।
इसके अलावा 10 अक्तूबर (शुक्रवार) ग्राहक दिवस ग्राहकों के साथ व्यवहार पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक एवं पीआईबी के सहयोग से प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा। वहीं
चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और डाक सेवाओं का लाभ उठाएँ।



