यूपी पुलिस को मिला सर्वश्रेष्ठ स्टॉल प्रदर्शन का पुरस्कार
ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में लगा,स्टॉल मिला पुरस्कार

गौतमबुद्ध नगर। लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो -3 एडिशन में उप्र पुलिस ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉल प्रदर्शन का पुरस्कार हासिल किया है। सोमवार को
उप्र सरकार एवं इंडिया एक्सपोजीशन मार्ट द्वारा संयुक्त रुप से गौतम बुद्ध नगर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया।
जिसे यूपी पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देशन तथा पुलिस महानिदेशक यूपी 112 नीरा रावत मार्ग दर्शन में उक्त ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में उप्र पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सन्दर्भ में पुलिस की विभिन्न इकाइयों का संयुक्त स्टॉल का प्रदर्शन किया गया। वहीं
आयोजकों द्वारा ट्रेड शो के सभी 15 हॉल में लगाई गई स्टॉल में से स्टॉल की साइज, उसका सेटअप, वहां के माहौल तथा स्टॉल पर आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर प्रत्येक हॉल में प्रथम 03 स्टॉल को पुरस्कृत किया गया।
ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में लगाई गई। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस स्टॉल को पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकासनिर्यात संवर्धन एनआरआई निवेश प्रोत्साहन नन्द गोपाल गुप्ता (नंदी) एवं कैबिनेट मंत्री उप्र राकेश सचान द्वारा पुलिस अधीक्षक UP112 निधि सोनकर व मीडिया प्रभारी यूपी 112 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव उप्र सरकार, खेल एवं युवा कल्याण,एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन,खादी एवं ग्रामोद्योग,व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, आलोक कुमार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।



