आरएमएल में फार्माकोविजिलेंस सप्ताह पर किया जागरूक
योर सेफ्टी जस्ट ए क्लिक अवे रिपोर्ट टू पीवीपीआई थीम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह पर जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार को
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के फार्माकोलॉजी विभाग ने संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह और डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह के मार्गदर्शन में 17 से 23 सितंबर तक राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का आयोजित किया गया।
इस सप्ताह का विषय “योर सेफ्टी जस्ट ए क्लिक अवे रिपोर्ट टू पीवीपीआई रहा। फार्माकोलॉजी विभाग के अंतर्गत एडीआर निगरानी केंद्र ने पिछले पूरे सप्ताह संस्थान के विभिन्न ओपीडी क्षेत्रों में पैम्फलेट वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया।
जिसमें सभी सुपर स्पेशियलिटी और ब्रॉड स्पेशियलिटी विभाग, शहीद पथ परिसर स्थित आरपीजी अस्पताल, एआरटी और डॉट्स केंद्र, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र शामिल थे।
रोगी सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने और फार्माकोविजिलेंस और एडीआर रिपोर्टिंग को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की एक पहल के रूप में
राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम के तहत उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एडीआर रिपोर्टिंग के लिए एक समर्पित क्यूआर कोड अतिथि वक्ता डॉ. आरके दीक्षित, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी और चिकित्सा विज्ञान केजीएमयू,
संस्थान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विक्रम सिंह, रजिस्ट्रार प्रो. सुब्रत चंद्रा, , एडीआर मॉनिटरिंग सेंटर समन्वयक, एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी प्रो.अर्पिता सिंह द्वारा लॉन्च किया गया।
इस वर्ष की थीम “योर सेफ्टी जस्ट ए क्लिक अवे रिपोर्ट टू पीवीपीआई ” पर आधारित नर्सिंग छात्रों के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. आरके दीक्षित ने “मॉनिटरिंग एडीआरएस ए स्टेप टुवर्ड्स पेशेंट सेफ्टी ” विषय पर जागरूकता व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य
डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. रिचा चौधरी, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. सुमित दीक्षित, मुख्य नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग छात्र, तथा फार्माकोलॉजी से आयोजन टीम के सदस्य डॉ. पूजा शुक्ला, डॉ. गरिमा अधौलिया, डॉ. गोविंद मिश्रा उपस्थित रहे।



