पत्रकार कलम का सिपाही -विशाल सिंह
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) का मना प्रथम स्थापना दिवस

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में कलमकारों का जमावड़ा देखने को मिला। शुक्रवार को
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) का प्रथम स्थापना दिवस विश्वेश्वरैया सभागार, लोक निर्माण विभाग, राजभवन के सामने धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ मंजू माही ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के पत्रकार मौजूद रहे। समारोह को पत्रकारिता के महान पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी और बाबूराव विष्णु पराड़कर को समर्पित किया गया, जिनकी लेखनी ने आज़ादी के दौर में अंग्रेजों को चुनौती दी थी। वहीं
सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि पत्रकार कलम के सिपाही हैं और उनकी समस्याओं को समाधान दिलाने के लिए सूचना विभाग हर संभव सहयोग करेगा। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे ने कहा कि समिति आने वाले दिनों में पत्रकारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर लड़ाई लड़ने का कार्य करेगी।
समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों की पेंशन व्यवस्था को नियमित और पारदर्शी बनाया जाएगा। साथ ही, पीजीआई में पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।
उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार केवल कलम नहीं चलाते, बल्कि समाज की आवाज़ बनकर जनता के मुद्दों को सामने लाते हैं। इसलिए सरकार और संस्थाओं को चाहिए कि पत्रकारों के हित में ठोस कदम उठाएं, ताकि वे निडर होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
पूर्व प्रेस काउंसिल सदस्य रजा रिजवी ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि आपसी एकता ही पत्रकारों के हितों की सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम के दौरान दिवंगत पत्रकार धीरेंद्र श्रीवास्तव के परिवार को सहयोग राशि और सम्मान प्रदान किया गया। समिति ने यह भी निर्णय लिया कि भविष्य में दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहयोग और सम्मानित करने की परंपरा को जारी रखा जाएगा।
दूरदर्शन के अधिकारी आत्म प्रकाश मिश्र ने भारतीय पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत ने पत्रकारों की बदौलत विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं, मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, जो न केवल जनता की आवाज बनती है बल्कि अधिकारियों की कमियां उजागर कर समाज को नई दिशा भी देती है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद लोकसभा बिजनौर शीश राम सिंह रवि ने कहा कि पत्रकार समाज का एक दर्पण है। पत्रकारों को जो मेहनताना मिलता है वह उनके परिवार की जीविकापार्जन करने के लिए नाकाफी है। पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मैं खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूंगा।
अंत में प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पत्रकारों के हितों की मांगों को मुख्यमंत्री तक लगातार पहुँचाया जा रहा है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम राव ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अजीत कुमार सिंह, धनंजय सिंह ,अजय श्रीवास्तव, उमेश चंद्र मिश्रा,सर्वजीत सूर्यवंशी,दया विष्ट, हरजीत सिंह बाबा, परमजीत सिंह,विजय प्रकाश शुक्ला आदि लखनऊ समेत जिले के सैकड़ों पत्रकार सभागार में मौजूद रहे।



