डॉक्टरों ने सफल सर्जरी कर महिला मरीज को दी नई जिंदगी
राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय ने जटिल सर्जरी कर रचा इतिहास

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डॉक्टरों ने चिकित्सा उपचार के क्षेत्र में महिला मरीज को नई जिंदगी प्रदान की है। राजधानी के बीकेटी क्षेत्र स्थित
रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय साढ़ामऊ के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी करने में सफलता अर्जित की है। बीते 15 सितम्बर को लक्ष्मी उम्र लगभग 35 वर्ष बाबरपुर संदना सीतापुर निवासी पेट दर्द व जीमिचलाने की दिक्कत से अस्पताल में भर्ती हुई।
मरीज के परिजन इधर उधर अस्पतालों में भटकते रहे और मरीज लक्ष्मी को कोई लाभ नहीं मिला। वहीं जब मरीज के परिजन रामसागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय के सर्जन डॉ अजीत सिंह को दिखाने पहुंचे। डॉ अजीत सिंह ने मरीज की जाँच कराई और पाया गया की मरीज़ के लिवर में तीन बड़ी बड़ी हाइडेटिड सिस्ट है।
सर्जन डॉ अजीत सिंह ने बताया कि हाइडैटिड सिस्ट या डॉग टेपवार्म परासिटिक इन्फेक्शन इकनोकोकस ग्रैनुलोसस के कारण होता है। इसके अलावा पालतू जानवरों से इंसानों में फैलता है। दूषित भोजन,पानी और हाथों की खराब स्वच्छता के माध्यम से परजीवी के अंडे निगलने से होता है।
भारत में प्रति एक लाख जनसंख्या पर एक सौ व दो सौ लोगों में हो सकता है। शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है, लेकिन सबसे आम लिवर (60 से 70 फीसदी) है, उसके बाद फेफड़े (20 से 30 फीसदी)में होता है।
रोगी पेट दर्द और शरीर में गांठ होता है। सिस्ट का आकार छोटे सिस्ट से लेकर बड़े आकार तक हो सकता है। सिस्ट शरीर में फट सकता है जो जीवन के लिए घातक हो सकता है और एनाफिलेक्टिक शॉक का कारण बन सकता है। इसके लिए
शल्यक्रिया बेहद जरुरी होता। डॉक्टरों ने बिना देरी किए मरीज के परिजनों को शल्यक्रिया कराने की सलाह मरीज़ और उनके परिजनो की दी। वहीं चिकित्सालय में कार्यरत कुशल सर्जन डॉ अजीत सिंह ने ख़ुद शल्यक्रिया करने का निर्णय लिया और चिकित्सालय में कार्यरत एनेस्थेटिस्ट डॉ यूएस लाल, डॉ सुमित कुमार महाराज ने जांच किया।
साथ ही निश्चेतकों की सहमति से उन्होंने मरीज़ की जटिल शल्यक्रिया करने का निर्णय लेकर सफलता हासिल की। इससे आम जनमानस में अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़ाने में सहायक माना जा रहा है।
अब मरीज़ शल्यक्रिया पश्चात पूर्णतया स्वस्थ है।चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके शर्मा ने जटिल सर्जरी करने के लिए समस्त डॉक्टर टीम को बधाई देते हुए कहा कि जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक सम्पादित करना अति सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों द्वारा भविष्य में भी जनहित में ऐसे कार्य किए जाते रहेंगे।
जिससे आम जनमानस को शासन की मंशानुरूप स्वास्थ्य लाभ मिलता रहे । इसी क्रम में सर्जन डॉ अजीत सिंह ने बताया की यह एक जटिल शल्यक्रिया थी। जिसे मरीज के स्वास्थ्य लाभ के लिए पूरी टीम के सहयोग से सफलता हासिल हुई है। डॉ सिंह ने डॉ उमाशंकर लाल एवं डॉ सुमित कुमार महाराज के कुशल निश्चेतना कार्य की सराहना करते हुए कहा कि टीम के सक्रिय सहयोग के बिना यह कार्य कर पाना संभव नहीं हो पाता।



