आबकारी टीम ने अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी
473 बोतल गैर प्रांत की अवैध शराब मय वाहन के साथ बरामद,किया गिरफ्तार

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में आबकारी टीम ने अवैध मदिरा की बड़ी खेप मय वाहन के साथ बरामद किया है। बुधवार को
आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी आदेश के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त जोन तथा उप आबकारी आयुक्त प्रभार के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध रूप से मदिरा की बिक्री के रोकथाम के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत बड़ी सफलता हासिल की।
बीते मंगलवार को आबकारी विभाग द्वारा अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। जिसमें आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह , राहुल सिंह , शिखर मल्ल तथा अभिषेक सिंह मय स्टाफ द्वारा थाना गोसाईगंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक किआ सोनट (KIA SONET) वाहन संख्या PB27L1428, से 473 बोतल गैर प्रांत की अवैध शराब बरामद की।
उपरोक्त वाहन को नाका बंदी कर किसान पथ पर रोका गया। वहीं वाहन चालक मौके से भागने का प्रयास करते हुए गोसाईगंज के ग्रामीण क्षेत्र में घुस गया तब गोसाईगंज पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद ली गई और अंदर कासिमपुर ग्राम के पास अभियुक्तों को कार में अवैध गैर प्रांत की मदिरा के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में चालक मोहन ने स्वीकार किया कि शराब हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। मौके से तीन मोबाइल फोन तथा 2030 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
बरामद विदेशी मदिरा में..
बरामद शराब में रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड व अन्य ब्रांड्स शामिल हैं जिन पर “FOR SALE IN HARYANA ONLY” अंकित था। वाहन एवं शराब को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार सघन चेकिंग व छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जिससे अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही राजधानी लखनऊ आबकारी टीम ने कृष्णा नगर व छितवापुर क्षेत्र में दो ठिकानों में छापेमारी कर निम्न ब्रांड की शराब हाई ब्रांड की बोतलों में भरकर बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा
डालीगंज क्षेत्र में एक लाइसेंसी कम्पोजिट शॉप में अवैध मिलावटी शराब बिक्री किये जाने पर दुकान के बिक्रेताओं को जेल भेजा गया साथ ही दुकान के लाइसेन्स को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में हजरतगंज क्षेत्र में संचालित टनाटन रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब पिलाये जाने के कारण पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।



