उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

हिंदी साहित्य बढ़ावा देने को आरएमएल में हिंदी दिवस समारोह 

समारोह में 32 प्रतिभागी रहे मौजूद, हिंदी काव्य पाठ की दी प्रस्तुति

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। चिकित्सा शिक्षा शोध के क्षेत्र में हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के लिए हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया।

बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के फिज़ियोलॉजी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य संरक्षक संस्थान निदेशक प्रो.सीएम सिंह,सह-संरक्षक के रूप में प्रो.विक्रम सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मार्गदर्शन में किया गया।

इस अवसर पर प्रो.प्रद्युम्न सिंह, डीन,प्रो. अरविन्द कुमार सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, डॉ.डॉ. सुब्रत चंद्रा, कार्यपालक अधिष्ठाता मौजूद रहे।

आयोजन अध्यक्ष प्रो.रजनी बाला जसरोटिया, विभागाध्यक्ष, फिज़ियोलॉजी विभाग शामिल रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन परामर्शदात्री मंडल के मार्गदर्शन में किया गया।

जिसमें प्रो. सुनीता तिवारी, डा. विभा गंगवार, कनिष्ठ प्राध्यापक, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग, डा. मनीष वर्मा, कनिष्ठ प्राध्यापक, शरीर क्रिया विज्ञान विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण के साथ आयोजन सचिव डॉ. विदुषी सिंह, सहायक आचार्य, फिज़ियोलॉजी विभाग ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन सह-आयोजन सचिव डॉ. शिवम वर्मा, सहायक आचार्य, फिज़ियोलॉजी विभाग द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कुल 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिनमें वरिष्ठ संकाय सदस्य जैसे डॉ. निधि आनंद, पैथोलाजी विभाग, डॉ. विनीता शुक्ला ,सामुदायिक चिकित्सा विभाग ,सहित अनेक प्राध्यापक शामिल रहे। प्रतिभागियों ने काव्य पाठ तथा हिंदी साहित्य की विविध विधाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गयी। जिसका

उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में हिंदी भाषा के संवर्धन और प्रसार को बढ़ावा देना था।

स्मृति चिह्न एवं सम्मान स्वरूप अतिथियों को वरिष्ठ चिकित्सकों के माध्यम से प्रख्यात हिंदी साहित्यकारों की पुस्तके भेंट की गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button