महिला चिकित्सालय में स्तनपान कक्ष का उद्घाटन
प्रमुख चिकित्सा अधिक्षिका ने स्तनपान कक्ष का किया

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी स्थित महिला चिकित्सालय में स्तनपान कक्ष का उद्घाटन किया गया। गुरुवार को
मंडलायुक्त रोशन जैकब के मार्गदर्शन में वीरांगना अवंतीबाई जिला महिला चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में स्तनपान कक्ष का उद्घाटन किया गया।
जिसे यह स्तनपान कक्ष लखनऊ लेडीज़ सर्कल 84 एवं लखनऊ राउंड टेबल 136 की पहल पर लेडीज़ सर्कल इंडिया के “प्रोजेक्ट आयुष्मा” के अंतर्गत स्थापित किया गया है। वहीं
स्तनपान कक्ष का उद्घाटन करते हुए डा. ज्योति मेहरोत्रा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि यह स्तनपान कक्ष बहुत उपयोगी है। यहाँ पर जो भी महिलाएं आती हैं या वार्ड में रहती हैं, उन्हें बच्चों को स्तनपान कराने में अब किसी तरह की झिझक नहीं होगी। स्तनपान हर बच्चे का अधिकार है। छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराना चाहिए। इसको लेकर जन जागरूकता बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.सलमान ने कहा कि जन्म के एक घंटे के अंदर यानी गोल्डन आवर में नवजात को स्तनपान शुरू कर देना चाहिए। माँ का पहला दूध(कोलस्ट्रम) बच्चे को जरूर दें।
यह बच्चे का पहला टीका होता है। यदि किसी कारण वश बच्चा स्तनपान नही कर पा रहा तो दूध निकालकर साफ़ कटोरी चम्मच से पिलायें। छह माह तक बच्चे को ऊपर का कुछ भी न दें। छह माह के बाद बच्चे को माँ के दूध के साथ अर्द्धठोस आहार देना शुरू करें।
इस अवसर पर लखनऊ लेडीज़ सर्कल 84 की चेयरलेडी आरुषि पांडेय ने कहा, “यह कक्ष विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाएगी। लेडीज़ सर्कल इंडिया का उद्देश्य सदैव महिला सशक्तिकरण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना रहा है।
लखनऊ राउंड टेबल 136 के चेयरमैन सिद्धार्थ सक्सेना ने कहा महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा के माध्यम से स्वतंत्रता दिलाना हमारा मुख्य ध्येय है। यह परियोजना उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रंजना प्रसाद, संस्था के सदस्य प्रगति सक्सेना, शिरीन अग्रवाल सहित, चिकित्सक,कमर्चारी अन्य लोग मौजूद रहे।



