लखनऊ जिला कारागार में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कारागार मंत्री ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारम्भ

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। कारागार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। सोमवार को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान कहा कि
प्रदेश की जेलों में गरीब एवं असहाय बंदियों को विधिक सहायता का भी प्रावधान हमारी सरकार दे रही है। जेलों में बंदियों को धार्मिक आयोजनों से लेकर पढ़ाई एवं रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। जिससे कि रिहाई के उपरांत बंदियों को उसका लाभ एवं समाज में उचित स्थान मिल सके।
जिला कारागार लखनऊ में राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कारागार मंत्री ने दयाल फाउंडेशन की कैदियों के प्रति इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से कारागार में जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, ऑर्थाेपेडिक्स की ओपीडी सहित एक्सरे, ईसीजी, रक्त परीक्षण, पीएफटी की जांच सुविधाएं तथा निःशुल्क दवाओं का लाभ बंदियों को प्राप्त होगा। प्रदेश की अन्य जेलों में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जायेगा।
कारागार मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कल्याणकारी योजनाओं का प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा है। हर वर्ग के लोगों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास को ध्यान में रखते हुए उनकी नियमित काउंसलिंग, योग एवं मनोवैज्ञानिक रूप से सहायता कर रही है।
साथ ही सिद्ध दोष गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं वृद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई के प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित कर बंदियों को रिहा कराया जा रहा है।
आयोजित शिविर से 1000 से अधिक बंदियों को शिविर का लाभ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महानिदेशक कारागार पीसी मीना, वरिष्ठ अधीक्षक आरके जायसवाल, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, सुनील दत्त मिश्रा, अभय शुक्ला, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन दुबे सहित संस्था के चिकित्सक, प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।



