पत्र वितरक समिति शाखा का वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन
नीरज बोरा, अनुराग मिश्रा, प्रदीप वर्मा, राजेश शुक्ल रहे मौजूद

लखनऊ, भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी के चौक क्षेत्र में लंबे समय से पत्र वितरक शाखा निर्माण की मांग आखिरकार पूरी हो गयी।
शुक्रवार को चौक समाचार पत्र वितरक सेवा समिति की शाखा की भूमि पूजन वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ कराया गया। जिसे चौक समाचार पत्र वितरक कल्याण समिति का नगर निगम द्वारा रूमी गेट पुलिस चौकी के निकट स्थान निर्धारित किया गया।
वहीं टीन शेड का कार्य आरंभ होने से पूर्व आचार्य राजेश शुक्ल एवं पंडित कार्तिक शुक्ल द्वारा भूमि पूजन वैदिक विधि विधान के साथ नीरज बोरा (विधायक) अनुराग मिश्रा (पार्षद) एवं प्रदीप कुमार वर्मा चौक डिपो (अध्यक्ष ) द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर रिद्धि किशोर गौड़, शालू टंडन, अंकुर दीक्षित, नीरज अवस्थी, गोपाल नाथ शर्मा, उमाशंकर मिश्रा, राजेंद्र सिंह, दया शंकर, सतीश वर्मा, गोपाल,दिनेश चंद कश्यप, संजय अवस्थी, अनुराग पांडे,व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।



