उत्तर प्रदेशबड़ी खबर

पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा का चलाया जागरूकता अभियान

बिना हेलमेट वाहन चालको को गुलाब का पुष्प भेंट कर बताये सड़क सुरक्षा के फायदे

 

लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। राजधानी में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार को

लखनऊ पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन लखनऊ पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना नो हेलमेट नो पेट्रोल “कस्टमर अवेयरनेस कैंपेन” अवध सर्विस स्टेशन विश्वविद्यालय मार्ग पर किया गया।

जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही एसोसिएशन पदाधिकारियों ने वाहन चालकों को जीवन अनमोल है और आप देश व परिवार का भविष्य बताकर सड़क सुरक्षा के टिप्स दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महासचिव आलोक त्रिवेदी, श्याम करण सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष, मयंक चौधरी, धीरेन्द्र त्रिवेदी जिला कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने कहा यह मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी कार्यक्रम है।

हम सब इसका स्वागत करते हैं। साथ ही साथ आग्रह करते हुए इस कार्य में पुलिस व ट्रैफिक पुलिस का भी अभियान पेट्रोल पंप से दूर लोगों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना जरुरी है। जिससे लोग अपने जीवन के प्रति सजग हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button