उत्तर प्रदेशकारोबारबड़ी खबर

व्यापारियों ने कारोबार में समस्या को ले जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जीएसटी, नगर-निगम, बिजली, पुलिस, यातायात की बिन्दुवार गिनाई समस्या

 

लखनऊ भारत प्रकाश न्यूज़। कारोबार में आ रही समस्याओ को लेकर व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । शुक्रवार को वाणिज्य बन्धुओ की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय अब्दुल कलाम हाल में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में की गयी।

जिसमें लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेत्रत्व में व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मण्डल उपस्थिति रहा। वहीं व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार से जुड़ी विभिन्न समस्यों से अवगत कराते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिसमें प्रमुख रूप से जीएसटी, नगर-निगम, बिजली, पुलिस, यातायात विभागों की समस्यों को प्रमुखता से उठाया।

अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने कहा एक ट्रेड एक टैक्स लागू किया जाय अभी तमाम ऐसे ट्रेड है, जिसमें तीन से चार प्रकार के टैक्स लागू हो रहें है। उन्होंने कहा कि स्टेशनरी- रबड़ पर 5 प्रतिशत, पेन्सिल, काॅपी पर 12 प्रतिशत, कटर पेन, डायरी पर 18 प्रतिशत, किताब पर शून्य प्रतिशत जीएसटी टैक्स लागू होता है।

ऐसे में कागज से ही काॅपी एवं डायरी तथा किताब बनती है फिर भी कर की दर अलग-अलग हो जाती है। इसी प्रकार किराना एवं रेडीमेड के अलाव तमाम ट्रेड है। जिसमें यह विशंगतियां बनी हुई है।

हमारी मांग है कि एक ट्रेड एक टैक्स लागू किया जाय। इससे टैक्स लगाने से लेकर रिटर्न भरने तक आसानी रहेगी। जितने ज्यादा एसएचएन होते है उतना ही रिटर्न भरने में दिक्कत होती है। मैनुअल तो रिटर्न भरा ही नहीं जा सकता है। श्री मिश्र ने कहा कि ट्रान्सपोर्ट भाड़ा जीएसटी गुड्स रूल 9(4) सस्पेन्ड होने से क्रेता व्यापारी को ट्रान्सपोर्ट भाड़े पर आरसीएम के तहत टैक्स देना पड़ता है और उसी महीने में उपरोक्त टैक्स की आईटीसी क्लेम कर ली जाती है।

इससे सरकार का कोई लाभ नहीं होता है और क्रेता व्यापारी को दोहरी लिखा पढ़ी करनी पड़ती है। जीएसटी गुड्स रूल 9(4) को तत्काल बहाल कर यह जिम्मेदारी ट्रान्सपोर्ट को देने चाहिए जो टैक्स ट्रान्सपोर्टर के द्वारा जमा कराया गया है, उसे क्रेता व्यापारी को आईटीके रूप में मिलना चाहिए। जिससे क्रेता व्यापारी का कोई नुकसान नहीं होगा है और दोहरी लिखा पढ़ी से बचा जा सकेगा।

जल संस्थान के द्वारा ऐशबाग से अमीनाबाद तक डाली गयी पाइप लाइन की खोदाई 1वर्ष पूर्व हुई थी, जो कि नादान महल रोड पर तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद पैच रिपेयिंग की गयी थी। फिर भी सड़़क अभी तक नहीं बनायी गयी है।

जिसके कारण पूरी रोड पर बड़े-बड़े गढढे हो गये है,दिन में कई बार ई-रिक्सा मोटरसाइकिल आदि गिर जाते है और सवारियां चोटिल हो जाती है। साथ ही

वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने नाका ओवरब्रिज के नीचे अवैध ठेले खुमचे लगे हुए है। जिसकी कुछ ठेकेदार अवैध वसूली कर ठेले लगवाते है और पुलिस की भी मिली भगत रहती है। जिसके कारण आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इस अवैध अतिक्रमण को समाप्त कराया जाय।

महामंत्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि बाजारों में सड़के खुद गई हैं। जिनकी पैच रिपेयरिंग तत्काल कराई जाए, प्रकाश मार्ग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए बाजारों में बिजली की आना जाना लगा रहता है, इसे सुधार किया जाए।

कोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि जहां अतिक्रमण हटाया जाए वहां पुनः अतिक्रमण न लग सके यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वहीं

जिलाधिकारी ने सभी की समस्या सुनी और ज्ञापन लेने के बाद कहा कि अगली बैठक जो होगी वह समस्याओं पर होगी किन किन बिंदुओं की समस्या हल हो गई है और बाकी रह गयी है। बैठक के दौरान अमरनाथ मिश्र, पवन मनोचा, देवेंद्र गुप्ता, अनुराग मिश्रा, श्याम मूर्ति गुप्ता,मनीष गुप्ता, राजू शुक्ला,अजय सक्सेना, विजय निर्माण, गुरदीप छाबड़ा,मुकेश महाराज मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button