उत्तर प्रदेशजीवनशैलीबड़ी खबर

डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंचे सीएमओ, मरीजों से जाना हाल 

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अलर्ट मोड में कार्य करने के दिए निर्देश 

 

 लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह मौके पर पहुंचकर मरीजों और सुविधाओं की जानकारी ली। गुरुवार को

जानकीपुरम विस्तार से-7 में डायरिया रोग की सूचना पर मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार 20 अगस्त को डा. निशांत निर्वाण उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, नगरीय सीएचसी अलीगंज एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम मय टीम द्वारा क्षेत्र के 164 घरों का भ्रमण किया गया।

जिसमें सामान्य लक्षण के 10 मरीज मिले तथा 06 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके पश्चात् बीते 21 अगस्त को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम की टीम द्वारा क्षेत्र में 240 घरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सामान्य लक्षण के 06 मरीज मिले तथा 03 रोगियों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

क्षेत्र में चिकित्सा कैम्प लगाकर रोगियों को उपचारित किया गया तथा आवश्यक औषधियां वितरित की गयी। क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव एवं जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। नगर मलेरिया इकाई की टीम द्वारा क्षेत्र में एण्टी लार्वा रसायन का छिडकाव भी कराया गया।

साथ ही क्षेत्र में चिकित्सीय टीम की उपलब्धता के लिए अधीक्षक अलीगंज सीएचसी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जानकीपुरम को क्षेत्र में निरन्तर निगरानी रखने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

क्षेत्र में रोगी वाहन की भी तैनाती कर दी गयी है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सायं काल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएन यादव एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।

साथ ही भर्ती मरीजों से मुलाकात किया । अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज को क्षेत्र में सघन निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया। अब क्षेत्र की स्थिति नियन्त्रण में होना बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button