ग्राम पंचायत करौरा जाँच करने पहुंची ब्लॉक स्तर की टीम
ग्रामवासियो ने प्रधान के विकास कार्यों को सराहा

बाराबंकी। लखनऊ,भारत प्रकाश न्यूज़। प्रधान द्वारा गांव में कराए जा रहे विकास कार्य को लेकर हुई,शिकायत पर ब्लॉक स्तर की टीम जाँच करने पहुंची। गुरुवार को
सिरौली गौसपुर ब्लॉक पंचायत करौरा में विकास कार्यों की गुणवत्ता की पूरी जाँच की गयी। जिसमें ग्रामवासियों से विकास कार्यों का फीडबैक देकर कार्य को सही बताया गया । बता दें कि गांव के व्यक्ति द्वारा विकास कार्यों की जांच कराने के लिए शिकायत की थी। जिसमें
नियमों के अनुरूप विकास कार्य पाया गया तो ग्रामीणों ने की प्रधान के कार्यों की तारीफ की।
जांच टीम में शामिल अधिकारी अभिषेक कुमार और जेई चेतराम ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था। मौके पर जांच में सभी कार्य मानकों के अनुसार पाया। वहीं
ग्राम प्रधान रिंकी देवी के कार्यों के विषय में ग्रामीण राधेश्याम रावत ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हैं। एक अन्य ग्रामीण मनीराम ने बताया कि पिछले कार्यकालों की तुलना में वर्तमान में बेहतर विकास कार्य हुए हैं। ग्रामीण दानबहादुर ने भी विकास कार्यों की गुणवत्ता की सराहना की।



